October 31, 2024
दिवाली पर हो गई है कब्ज और पेट नहीं हो पा रहा साफ, तो दूध में मिलाकर पी लें यह एक चीज 

दिवाली पर हो गई है कब्ज और पेट नहीं हो पा रहा साफ, तो दूध में मिलाकर पी लें यह एक चीज ​

Constipation Home Remedies: अगर आप भी त्योहारों में पकवानों का लुत्फ लेते-लेते कब्ज के शिकार हो जाते हैं तो यहां बताया नुस्खा आजमाकर देख लीजिए. एक कप गर्म दूध को बस इस एक चीज में मिलाकर पीने पर कब्ज से मिल जाएगा छुटकारा.

Constipation Home Remedies: अगर आप भी त्योहारों में पकवानों का लुत्फ लेते-लेते कब्ज के शिकार हो जाते हैं तो यहां बताया नुस्खा आजमाकर देख लीजिए. एक कप गर्म दूध को बस इस एक चीज में मिलाकर पीने पर कब्ज से मिल जाएगा छुटकारा.

Home Remedies: त्योहारों के दिनों में घर पर एक से बढ़कर एक पकवान बनाकर खाए जाते हैं और दुकानों से भी बहुत कुछ मंगवाया जाता है. ज्यादा तेल में तली-भुनी ये चीजें अक्सर ही कब्ज (Constipation) जैसी दिक्कतों का कारण बन जाती हैं. कब्ज ऐसी दिक्कत है जिसमें व्यक्ति को मलत्याग करने में दिक्कत होने लगती है. व्यक्ति कई-कई दिनों तक बाथरूम में बैठा रह जाता है लेकिन पेट साफ नहीं हो पाता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह कब्ज से छुटकारा पाने के लिए रात के समय एक कप दूध में किस चीज को डालकर पीने पर कब्ज से राहत मिल जाती है. साथ ही कुछ और नुस्खे भी आपके काम आएंगे.

त्योहारों में पकवानों से नहीं बिगड़ेगी तबीयत, पिएं आयुर्वेदिक डॉक्टर की बताई जड़ी-बूटियों वाली चाय

दिवाली पर कब्ज के घरेलू उपाय | Constipation Home Remedies On Diwali

दूध और घी

रात के समय एक कप गर्म पानी में एक चम्मच घी डालकर पीने पर कब्ज से छुटकारा मिल सकता है. घी और दूध (Ghee Milk) लैक्सेटिव के अच्छे स्त्रोत होते हैं और इनके सेवन से आंतों से मल आसानी से निकलने लगता है. रात के समय इस तरह दूध पीने पर अगली सुबह पेट आसानी से साफ हो सकता है.

दही और अलसी के बीज

एक कटोरी दूध में अलसी के भुने हुए बीज डालकर खाने पर भी कब्ज से राहत मिल सकती है. दही से पेट को प्रोबायोटिक्स मिलते हैं तो अलसी के बीजों से फाइबर की भरपूर मात्रा मिल जाती है.

आंवले का जूस

एक गिलास पानी में 30 एमएल तक आंवले का जूस (Amla Juice) मिलाकर पीने पर पाचन बेहतर होता है और कब्ज से राहत मिल जाती है. कब्ज की दिक्कत से छुटकारा पाने के फायदेमंद नुस्खों में से एक है आंवले का रस.

फाइबर से भरपूर फल

मल में भार लाने के लिए फाइबर का सेवन किया जा सकता है. फाइबर से भरपूर फूड्स कब्ज की दिक्कत से राहत दिलाते हैं. सेब, अमरूद और नाशपाती वगैरह खाने पर शरीर को अच्छी मात्रा में फाइबर मिल जाता है.

पिएं भरपूर पानी

कब्ज की दिक्कत कई बार डिहाइड्रेशन के कारण भी होती है. ऐसे मे पानी पीते रहना फायदेमंद साबित होता है. सादा पानी ही नहीं बल्कि नींबू पानी और फलों या सब्जियों का जूस पीने पर भी कब्ज से छुटकारा मिल सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.