November 1, 2024
Csa5724o Ayodhya Deepotsav 625x300 31 October 24 PZZaSH

“दीपोत्सव में नहीं बुलाया…” : अयोध्या के सांसद का छलका दर्द, BJP बोली- दर्शन का तो उनके पास टाइम नहीं​

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान आने के बाद राजनीति गरमा गई है. अयोध्या से बीजेपी के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि अवधेश प्रसाद को प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण दिया गया था, लेकिन अब तक उनके पास समय नहीं था

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान आने के बाद राजनीति गरमा गई है. अयोध्या से बीजेपी के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि अवधेश प्रसाद को प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण दिया गया था, लेकिन अब तक उनके पास समय नहीं था

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि दीपोत्सव के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें आमंत्रित किया गया होता तो वह भी दीपोत्सव में शामिल होते. सपा सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी त्योहारों का भी राजनीतिकरण कर रही है.

सांसद ने लगाए ये आरोप

अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हो गया है. इस बार के दीपोत्सव ने दो रिकॉर्ड बनाए गए. पहला रिकॉर्ड सरयू की आरती का और दूसरा रिकॉर्ड सबसे अधिक दीपों को जलाने का बनाया गया. इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ मेहमानों को आमंत्रित किया गया था लेकिन फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. उनका कहना है कि बीजेपी ने उन्हें इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया और बीजेपी अब त्योहारों पर भी राजनीति कर रही है. उनका कहना है कि यह कार्यक्रम बीजेपी का व्यक्तिगत बनकर रह गया है. उन्होंने कहा, “मैं यहां से लोकसभा का सांसद हूं औ मुझे भी आमंत्रित करना चाहिए था”.

भाजपा ने क्या दिया जवाब

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान आने के बाद राजनीति गरमा गई है. अयोध्या से बीजेपी के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि अवधेश प्रसाद को प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण दिया गया था, लेकिन अब तक उनके पास समय नहीं था कि वह अयोध्या में दर्शन कर लें और दीपोत्सव कार्यक्रम जो कि देश-विदेश में अद्भुत बना हुआ है, सांसद उस पर ओच्छी राजनीति कर रहे हैं.

अयोध्या में बने दो रिकॉर्ड

अयोध्या में सरयू नदी के तट पर बुधवार को आठवें दीपोत्सव के अवसर पर दो विश्व रिकॉर्ड बने. एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा आरती करने और सबसे अधिक दीये जलाने के दो ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाए गए. पवित्र शहर में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर दो रिकॉर्ड बनाए गए, जहां 25 लाख से ज़्यादा मिट्टी के दीये एक साथ जलाए गए और 1,121 ‘वेदाचार्य’ (धार्मिक ग्रंथों के शिक्षक) ने एक साथ ‘आरती’ की. दीयों की गिनती ड्रोन के जरिए की गई. एक साथ सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा आरती एक बिल्कुल नया रिकॉर्ड है जबकि दीयों के प्रज्वलन का मौजूदा रिकॉर्ड 22 लाख 23 हजार 676 (22.23 लाख) दीये का था.

किस साल कितने दीप जलाए गए?

2017 में अयोध्या में 1.71 लाख, 2018 में 3.01 लाख, 2019 में 4.04 लाख, 2020 में 6.06 लाख व 2021 में 9.41 लाख, 2022 में 15.76 लाख, 2023 में 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर रिकॉर्ड बनाया गया. इस बार 25.12 लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित किए गए. (प्रमोद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.