2021 में दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की शादी इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे पर्यावरण को संरक्षित करते हुए शादियां की जा सकती हैं. अपने सस्टेनेबल फैशन के अलावा, इस कपल ने एक नो-वेस्ट शादी का आयोजन किया.
रहना है तेरे दिल में से लेकर थप्पड़ तक दीया मिर्जा ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया. वह ना सिर्फ अच्छी अभिनेत्री बल्कि अच्छी इंसान भी हैं. दीया ने पहले साहिल संघा से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. बाद में उन्होंने वैभव रेखी से शादी की. एक्ट्रेस ज्यादातर अपनी पिछली शादी के बारे में चुप रही हैं, लेकिन एक बार, उन्होंने अपनी पहली शादी के बारे में शेयर कर के चौंका दिया था कि उन्होंने अपनी पहली शादी से अपनी वेडिंग लहंगा नीलाम कर दी थी.ऐसा उन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रख कर किया. यही नहीं उन्होंने अपनी दूसरी शादी लहंगे की जगह लाल बनारसी साड़ी पहन कर की. इसके पीछे की वजह बताते हुए दीया ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने बताया कि उन्होंने साहिल संघा के साथ अपनी पहली शादी के आउटफिट की नीलामी भी कर दी थी.
ब्रूट के साथ बातचीत में दीया ने पर्यावरण के अनुकूल होने के निर्णय के पीछे एक विचार शेयर किया. दीया ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे दुल्हन के लहंगे ज्यादा इस्तेमाल नहीं होते. शादी के बाद पड़े रहते हैं. वह खुद के लिए ऐसा नहीं चाहती थीं. नतीजतन, उन्होंने अपनी पहली शादी के लहंगे की नीलामी कर दी और अपनी दूसरी शादी के लिए एक साधारण साड़ी चुनी ताकि वह इसे रियूज कर सकें. उन्होंने कहा, पिछली शादी के कपड़े नीलाम कर दिए थे, और इस बार मैंने सुनिश्चित किया कि मुझे ऐसा कपड़ा मिले जिसे मैं दोबारा इस्तेमाल कर सकूं और बार-बार पहन सकूं. यहाँ तक कि मेरे पति ने भी ऐसा पहनावा चुना जिसे वे हमेशा पहन सकें. बजाय इसके कि वह अलमारी में लटकाता रहे और फिर कभी ना छुए.”
2021 में दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की शादी इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे पर्यावरण को संरक्षित करते हुए शादियां की जा सकती हैं. अपने सस्टेनेबल फैशन के अलावा, इस कपल ने एक नो-वेस्ट शादी का आयोजन किया. कपल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने घर के बगीचे में शादी का आयोजन किया और हाथ से बने व्यक्तिगत उपहार बनाए. साथ ही, उन्होंने हाइपरलोकल सजावट रखी और भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए अपने मेहमानों के लिए शाकाहारी और मांसाहारी भोजन की सही संख्या नोट की.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत, PM मोदी और अमेरिका बनेगा अमीर.. टैरिफ ऐलान के वक्त ट्रंप ने क्या कहा? 10 बड़ी बातें
Gold Price Today: ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई पर,जल्द पहुंचेगा 92,000 के पार?
मुंबई में हथियार के साथ पांच लोग गिरफ्तार, क्या थी कोई साजिश, पढ़ें हर बात