स्टार किड्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. एक खानदान के दो सुपरस्टार की फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों की स्माइल देखकर किसी के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाए.
बॉलीवुड किड्स इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले हो फेमस हो जाते हैं. इनकी अगर आप बचपन की तस्वीर देख लेंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे कि ये आपके फेवरेट स्टार हैं. आज ऐसे ही दो स्टार किड्स की बचपन की फोटो वायरल हो रही है जिसे पहचानने के लिए आपको थोड़ा सोचना पड़ेगा. इस फोटो में एक साथ दो स्टार नजर आ रहे हैं. एक विलेन बनकर इंडस्ट्री पर आज कर रहे हैं तो दूसरे अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में बस गए हैं.
इन स्टार की है ये फोटो
वायरल फोटो में दो बच्चे घोड़े पर बैठे नजर आ रहे हैं. ये दोनों कजिन हैं. इतनी हिंट के बाद भी नहीं समझ पाए तो चलिए आपको बता देते हैं ये दोनों कौन हैं. ये दोनों बच्चे देओल परिवार के स्टार हैं. ये बॉबी देओल और अभय देओल हैं. जिसमें अभय आगे और बॉबी पीछे बैठे हुए हैं. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को खुद धर्मेंद्र ने शेयर किया है. इस फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है. फैंस भी बॉबी और अभय की फोटो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
विलेन बनकर छाए बॉबी
बता दे बॉबी देओल की इंडस्ट्री में ये दूसरी पारी है. अब वो विलेन बनकर हर जगह छाए हुए हैं. फिर वो बॉलीवुड हो या साउथ हर जगह उनका बोल बाला है. वो जल्द ही साउथ के स्टार सूर्या के साथ कंगुवा में नजर आने वाले हैं. फिल्म से बॉबी का लुक भी सामने आ चुका है जिसे देखकर हर कोई इंप्रेस हो रहा है और फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहा है. वहीं नेटवर्थ की बात करें तो बॉबी 70 करोड़ के मालिक हैं.
जबकि अभय की बात करें तो अपनी एक्टिंग के साथ चार्म से आज भी वो लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. अभय लिमिटेड फिल्में करते हैं मगर उनकी एक्टिंग जबरदस्त होती है. लंबे समय से अभय किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार उनका नेटवर्थ 400 करोड़ बताया जाता है. यह उनके फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी आता है. इसके चलते नेटवर्थ के मामले में वह कजिन से काफी आगे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत में कहां से और कैसे आया था समोसा, तय करना पड़ा था बड़ा लंबा सफर, जानिए समोसे का रोमांचक इतिहास
रात को सोने से पहले ये चीज खाने से निकल आता है चेहरे पर ग्लो, पेट रहता है साफ और नस-नस में भरेगी ताकत
CBSE ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के छात्रों को किया अगाह, भ्रामक खबरों से बचकर रहें