WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली की ताकत से तो पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन जब बात उनके सॉफ्ट कॉर्नर की तो वह बेहद कम लोगों को दिखता है.
WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली की ताकत से तो पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन जब बात उनके सॉफ्ट कॉर्नर की तो वह बेहद कम लोगों को दिखता है. हालांकि इंस्टाग्राम पर वह अपनी फैमिली के साथ शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में खूब प्यार लुटाते हुए दिखते हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपनी बेटी अवलीन राणा के साथ शेयर किया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपनी बेटी पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. जबकि उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरी बेटी अवलीन बहुत दुखी है क्योंकि मैं भारत वापस जा रहा हूं. प्लीज बुरे कमेंट ना करें. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो की बात करें तो ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट में खली अपनी कार में बैठते दिख रहे हैं. वहीं उनकी बेटी काफी दुखी नजर आ रही हैं. लेकिन खली उन्हें मनाते हैं और उन्हें किस करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को 3 लाख 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि द ग्रेट खली ने WWE में डेब्यू से पहले एक्ट्रेस हरमिंदर कौर से साल 2002 में शादी की है, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब वह स्पॉटलाइट से दूर रहती हैं. साल 2014 में कपल की लाइफ में बेटी अवलीन राणा आईं. वहीं खली एक प्यार करने वाले पिता की तरह बेटी पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसकी झलक तस्वीरों और वीडियो के जरिए देखने को मिल जाती है.
NDTV India – Latest
More Stories
बिहार में अपनी विकास योजनाओं पर 27000 करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगा अदाणी समूह: प्रणव अदाणी
अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी विभाग की कार्रवाई में शामिल जज देंगे इस्तीफा
Mysterious Dinga Dinga virus: युगांडा में फैला अजीब वायरस, संक्रमण से नाचने लगते हैं लोग, क्या है डिंगा डिंगा वायरस, लक्षण, कारण और इलाज