बीड के अधिकारी ने बताया कि तुकाराम अघव नामक व्यक्ति की शिकायत पर परली थाने में मनोज जरांगे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और समाज के दो वर्गों के बीच फूट पैदा करने के आरोप में मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के खिलाफ रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तुकाराम अघव नामक व्यक्ति की शिकायत पर परली थाने में जरांगे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
शनिवार को परभणी में एक रैली के दौरान जरांगे ने बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मुंडे पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अगर देशमुख के परिवार को नुकसान पहुंचाया गया, तो मराठा समुदाय मुंडे को सड़कों पर चलने की इजाजत नहीं देगा.
जरांगे की टिप्पणी से मुंडे के समर्थक नाराज हो गए. उन्होंने बीड के शिवाजीनगर थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए जरांगे के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. देशमुख की नौ दिसंबर को हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उन्होंने बीड में पवनचक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने का प्रयास किया था.
मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
सनी देओल की जाट से टकराने आएगा साउथ का मसीहा! पहली झलक देखते ही फैंस ने कह दिया ब्लॉकबस्टर!
Chahat Pandey Boyfriend: मां रहीं झुठला तो बेटी ने खुद दिखाई थी अन्य कंटेस्टेंट को सगाई की अंगूठी! चाहत पांडे का वीडियो देख लोगों ने दिया रिएक्शन
चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं? जानिए कैसे आएगी फेस पर कुदरती चमक