30 मार्च 2025 को राजस्थान रॉयल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहटी में मैच होने वाला है. इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है.
30 मार्च 2025 को राजस्थान रॉयल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहटी में मैच होने वाला है. इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. वहीं आईपीएल ने कंफर्म किया है कि सारा अली खान परफॉर्म करती हुई नजर आएंगे, जिसके चलते फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है. हालांकि क्रिकेट प्रेमी के लिए खास बात यह है कि एमएस धोनी मैदान में उतरते हुए नजर आएंगे. लेकिन हाल ही में एक ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के लिए वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि धोनी अब ओवररेटेड क्रिकेटर हो गए हैं. यह ट्वीट सोनी निगम नाम के ब्लू टिक अकाउंट वाले एक्स पेज से शेयर किया गया है.
हैशटैग #CSKvsRCB शेयर करते हुए लिखा, धोनी अब एक ओवररेटेड क्रिकेटर बन गए हैं. बस! इस पोस्ट को देखते ही फैंस ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, अरिजीत सिंह आपसे अच्छा है. दूसरे यूजर ने लिखा, फिर भी 5 आईपीएल ट्रॉफी उनके पास हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, धोनी जैसा क्रिकेटर बनना आसान नही है.
Dhoni is now an overrated cricketer. Period!#CSKvsRCB
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) March 28, 2025
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सिंगर सोनू निगम एक्स पर बीते कुछ साल से नहीं हैं. वहीं एक्स पर शेयर किए गए इस ट्वीट की आईडी सोनू निगम सिंह है. इसकी जानकारी सिंगर ने खुद इंस्टाग्राम पर पिछले महीने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी, जिसमें उन्होंने लिखा, मैं ट्विटर या एक्स पर नहीं हूं. क्या आप सोच सकते हैं कि इस सोनू निगम सिंह की एक भी विवादित पोस्ट मेरी या मेरे परिवार की जान को खतरे में डाल सकती है?
आगे उन्होंने लिखा, क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यह आदमी मेरे नाम और साख के साथ किस हद तक खेल रहा है? हमारी कोई गलती नहीं है. और प्रेस, प्रशासन, सरकार, कानून, जो इस बारे में जानते हैं, सब चुप हैं. कुछ होने का इंतज़ार कर रहे हैं और फिर संवेदना व्यक्त करेंगे. धन्यवाद.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने बताया MATHS क्यों है जरूरी
भारत को ट्रंप सरकार ने दिया न्यूक्लियर गिफ्ट, आपको पता चला क्या, जानिए इसके मायने
IBPS PO Result 2025: आईबीपीएस प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा लिंक