November 2, 2024
नहीं रहे मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

नहीं रहे मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन​

Rohit Bal dies: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका शुक्रवार को निधन हो गया है. अपने आखिरी शो से एक हफ्ते पहले वह आईसीयू में थे.

Rohit Bal dies: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका शुक्रवार को निधन हो गया है. अपने आखिरी शो से एक हफ्ते पहले वह आईसीयू में थे.

Rohit Bal dies: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका शुक्रवार को निधन हो गया है. अपने आखिरी शो से एक हफ्ते पहले वह आईसीयू में थे. उन्होंने दिल्ली के अश्लोक अस्पताल में आखिरी सांस ली है. दोस्तों और करीबियों ने बताया है कि दिल का दौरा पड़ने से रोहित बल का निधन हो गया है. रोहित बल 63 साल के थे. वह देश के मशहूर फैशन डिजाइनर थे. रोहित बल फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे. पारंपरिक पैटर्न और आधुनिक संवेदनाओं के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाने वाले बल के काम ने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया.

रोहित बल पिछले साल से ही दिल की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें नवंबर 2023 में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आईसीयू में भी भर्ती कराया गया था. इससे पहले फैशन डिजाइनर को पहले से ही हृदय संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल ले जाया गया था. साल 2010 में रोहित बल को दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में काम पर वापसी की और पिछले महीने दिल्ली में लैक्मे इंडिया फैशन वीक में अपना आखिरी शो किया.

वहीं एक फैमिली फ्रेंड ने खुलासा किया कि रोहित बल कई वर्षों से पेसमेकर के साथ रह रहे हैं, जिसकी वजह से पिछले साल समस्याएं शुरू हुईं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि, दिसंबर 2023 में, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह ठीक हो रहे हैं और उन्होंने दोस्तों और परिवार से मिले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए आभार व्यक्त किया. अपने शानदार डिज़ाइन और बॉलीवुड क्लाइंट के लिए जाने जाने वाले रोहित बाल कश्मीर से थे और भारत के सबसे मशहूर फैशन डिज़ाइनरों में से एक थे. रोहित बल ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने एनआईएफटी, दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग सीखी और पामेला एंडरसन, उमा थुरमन, सिंडी क्रॉफर्ड और नाओमी कैंपबेल जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने उनके डिजाइन किए कपड़े पहने हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.