नीदरलैंड में इजरायली फुटबॉल फैंस को फिलिस्तीनी समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, नेतन्याहू ने दे दिया ये ऑर्डर​

 नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में मैकाबी तेल अवीव और अजाक्स के बीच गुरुवार शाम हुए फुटबॉल मैच के बाद हमला हुआ. इस दौरान 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने हमला करने के आरोप में 62 लोगों को अरेस्ट किया है.

यूरोपीय देश नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में गुरुवार को एक फुटबॉल मैच के बाद यहूदी विरोधी दंगाइयों ने इजरायली समर्थकों पर हमला किया. मैकाबी तेल अवीव और अजाक्स के बीच गुरुवार शाम हुए फुटबॉल मैच के बाद हमला हुआ. इस दौरान 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हमला करने के आरोप में 62 लोगों को अरेस्ट किया है. हालांकि, एम्सटर्डम पुलिस ने कंफर्म नहीं किया कि गिरफ्तार हुए लोग फुटबॉल क्लब के फैन थे या फिलिस्तीनी समर्थक. 

नीदरलैंड और इजरायल दोनों ने इस हमले की निंदा की है. इस बीच इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने नागरिकों को नीदरलैंड की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. नेतन्याहू ने इसे एक गंभीर घटना बताते हुए नीदरलैंड की सरकार से मामले में कड़े कदम उठाने की बात कही.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोमवार (4 नवंबर) को स्पेन के AS अखबार ने खबर दी थी कि फिलिस्तीन समर्थक एक इजरायली टीम और उसके फैन को निशाना बनाते हुए स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन का प्लान बना रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया कि मैकाबी की रेगुलर सिक्योरिटी के लिए एक्सट्रा गार्ड्स के साथ इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद के एजेंट भी सिक्योरिटी में शामिल होंगे. 

फुटबॉल स्टेडियम के पास रैली करना चाहते थे फिलिस्तीन समर्थक
रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स्टर्डम में फिलिस्तीन समर्थक फुटबॉल स्टेडियम के पास रैली करना चाह रहे थे. लेकिन एम्स्टर्डम की मेयर फेमके हाल्सेमा ने प्रदर्शनकारियों और इजरायली फुटबॉल क्लब के फैंस के बीच झड़प की आशंका के चलते रैली पर रोक लगा दी थी. दूसरी ओर, इजरायल और एम्स्टर्डम दोनों की रिपोर्टों में संकेत दिया गया कि नीदरलैंड में इजरायल का दूतावास इजरायली लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद कर रहा है.

नेतन्याहू बोले- ‘हमले को अनदेखा नहीं कर सकते’
इजरायली फुटबॉल फैंस पर हुए हमले को लेकर PM बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने बयान जारी किया. नेतन्याहू ने कहा, “हमारे नागरिकों पर हुए भयानक हमले की तस्वीरों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. नीदरलैंड की सरकार को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए.” 

मोसाद ने एक्शन प्लान बनाने को कहा
यही नहीं, नेतन्याहू ने इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी ‘मोसाद’ को भविष्य में खेल आयोजनों में अशांति को रोकने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करने का आदेश भी दिया है.

इजरायली आर्मी ने नीदरलैंड की यात्रा पर लगाया बैन
इजरायली आर्मी ने भी अपने सैनिकों के नीदरलैंड यात्रा पर बैन लगा दिया है. इजरायली आर्मी ने शुक्रवार को कहा कि एम्स्टर्डम में यूरोप लीग फुटबॉल मैच के बाद हुई झड़पों में कई इजरायली नागरिकों के घायल होने के बाद ये फैसला लिया गया है. आर्मी के सभी कर्मियों के नीदरलैंड की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगले आदेश तक ये बैन लगा रहेगा.

इजरायल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने न्यूज एजेंसी AFP को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली फुटबॉल फैंस को घर वापस लाने के लिए दो प्लेन नीदरलैंड भेजने का आदेश दिया है. शुक्रवार दोपहर एक प्लेन नागरिकों को लेकर तेल अवीव पहुंचा है.

नीदरलैंड के PM ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस बीच नीदरलैंड के PM डिक स्कूफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के जरिए इजरायली नागरिकों पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता. स्कूफ ने बताया कि उन्होंने इजरायली PM नेतन्याहू के साथ बात की है. अपराधियों को ढूंढकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस हमले के बाद एम्स्टर्डम पुलिस अगले कुछ दिनों तक पूरे शहर में पेट्रोलिंग करेगी. इसके अलावा जिन इलाकों में यहूदी लोग रहते हैं, उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी.

 NDTV India – Latest 

Related Post