March 16, 2025
नैनों के बाण चला रहीं मोनालिसा...देखने वाले हुए ढेर, वायरल हो रहा वीडियो

नैनों के बाण चला रहीं मोनालिसा…देखने वाले हुए ढेर, वायरल हो रहा वीडियो​

महाकुंभ 2025 में अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई मोनालिसा का डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'सजना है मुझे' गाने पर नाचती नजर आई.

महाकुंभ 2025 में अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई मोनालिसा का डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘सजना है मुझे’ गाने पर नाचती नजर आई.

Monalisa dance video viral on bollywood song: महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने शानदार डांस से लोगों को काफी इंटरनेट कर रही हैं. हर किसी को उनका डांस काफी पसंद आ रहा है और उनके हर एक डांस वीडियो पर लाखों व्यूज देखे जा सकते हैं. वहीं मोनालिसा के एक और डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, जिसमें वह बॉलीवुड गाने पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती नजर आईं.

मोनालिसा ने डांस से उड़ाया गर्दा (monalisa latest video)

जिस गाने पर वह शानदार डांस कर रही हैं, उसका नाम ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ है. ये गाना साल 1973 में आई फिल्म ‘सौदागर’ का है, जिसमें अमिताभ बच्चन और नूतन मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे. फिल्म में गाना आशा भोसले जी ने गया था. हालांकि, समय के साथ-साथ इस गाने के कई वर्जन आ चुके हैं, लेकिन ओरिजिनल गाना आज भी एवरग्रीन है.

गले में मोतियों की माला, सिंपल लुक में आईं नजर (monalisa dance video)

मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो में एक नीले रंग का सूट पहना हुआ है और गले में मोतियों की माला पहनी है. सिंपल लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही है. हालांकि, मोनालिसा प्रोफेशनल डांसर नहीं है, लेकिन बावजूद इसके भी वह काफी अच्छे से डांस कर रही है. वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि अब मोनालिसा जान गई है, कि वह अपने फैन को कैसे खुश कर सकती हैं.

यहां देखें वीडियो

हर तरफ छाई मोनालिसा (Monalisa viral videos)

महाकुंभ मेले के दौरान ही मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई थी. ऐसे में उनके एक नहीं, बल्कि कई डांस के वीडियो वायरल हो चुके हैं. महाकुंभ मेले के बाद से ही वह कई इवेंट्स अटेंड कर रही हैं. फरवरी में उन्होंने एक इवेंट में ‘बेबी सोना कहने का…’ गाने पर बेहद शानदार डांस किया था. उनके डांस को देखकर लोग काफी इंप्रेस हुए थे. वहीं हाल ही में वह ‘एक राधा एक मीरा’ गाने पर नाचती नजर आई थी, जिसके वीडियो को हजारों लोगों ने देखा था. बता दें कि, ये गाना साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का है. इस फिल्म को राज कपूर डायरेक्ट किया था, यह उस जमाने की ये सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.

वायरल गर्ल मोनालिसा (Viral Girl Monalisa)

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. बता दें, डायरेक्टर सनोज मिश्रा (sanoj mishra) उन्हें लॉन्च करने की प्लानिंग कर हैं. बताया जा रहा है फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के लिए मोनालिसा ने एक्टिंग क्लास लेना और पढ़ना-लिखना व सीखना शुरू कर दिया है.

ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.