नोएडा में मीट की दुकान पर लड़ाई के बाद की हत्‍या, फिर आराम से ऑर्डर लेकर निकल गया​

 Noida Murder : उत्तर प्रदेश के नोएडा में मामूली नोंकझोंक के बाद 35 साल के शहजाद की हत्‍या कर दी गई. वहीं आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार दोपहर को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में मीट खरीद रहे एक शख्‍स की चाकू मारकर हत्‍या (Stabbed to Death) कर दी गई. मूल रूप से मेरठ के रहने वाले 35 साल के शहजाद और एक अज्ञात ग्राहक गुलजार की दुकान पर पहुंचे थे. दोनों मीट लेने का इंतजार कर ही रहे थे कि तौलिये को लेकर दोनों में बहस हो गई और यह जरा सा विवाद घातक टकराव में बदल गया. 

मामले के मुताबिक, शहजाद ने अज्ञात व्यक्ति से उसे पहना तौलिया उधार देने के लिए कहा था. शहजाद के इस अनुरोध से आरोपी भड़क गया और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद के बीच अचानक से आरोपी ने सेक्टर 117 की मीट शॉप के काउंटर पर पड़ा कसाई का चाकू उठा लिया और बिना किसी हिचकिचाहट के शहजाद को चाकू मार दिया, जिसके बाद शहजाद लड़खड़ाते हुए दुकान से बाहर चला गया. 

चाकू लगने के बाद 40 मीटर दौड़ा शहजाद

शहजाद के पेट से लगातार खून बह रहा था और इसके बावजूद वह पेट को पकड़कर करीब 40 मीटर दौड़कर पास के चौराहे तक पहुंचा और एक पुलिया पर गिर गया. इस दौरान आरोपी ने पीछा जारी रखा और शहजाद पर कई बार चाकू से वार किया, जब तक कि वह गिरकर मर नहीं गया. इस हत्‍या के बावजूद जैसे हत्‍यारे को कोई फर्क नहीं पड़ा और वह चुपचाप मीट की मांस की दुकान पर लौट आया. उसने अपना ऑर्डर उठाया और चला गया. 

हत्‍या की घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्‍होंने शहजाद के शव को बरामद किया और शव परीक्षण के लिए भेज दिया. हत्यारे की पहचान को लेकर कोई शुरुआती सुराग नहीं मिला. छानबीन करने और आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए तीन टीमों की तैनाती की गई है. 

आरोपी ने पुलिस पर भी चला दी गोली

बाद में उसी रात को पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली. आरोपी की पहचान बिहार निवासी अमरजीत महतो के रूप में हुई है. आज अलसुबह सेक्टर 117 के पास जंगल में महतो का पता लगा. पुलिस जब अंदर पहुंची तो महतो ने पुलिस पर पिस्तौल से गोली चला दी. इसके बाद गोलीबारी में महतो के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.

आरोपी महतो को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शहजाद की हत्या में इस्तेमाल चाकू के साथ ही महतो के पास से पिस्‍तौल और जिंदा कारतूस का जखीरा भी जब्त किया है. 

नौकरी की तलाश कर रहा था शहजाद

पुलिस के मुताबिक, शहजाद तीन बच्चों का पिता था. उसकी पत्नी सलमा खाना बनाने का काम करती है. शहजाद ने हाल ही में एक ड्राइवर के रूप में अपनी नौकरी खो दी थी और नई नौकरी की तलाश कर रहा था. हालांकि उससे पहले ही शहजाद की हत्‍या कर दी गई. 

हालांकि मीट की दुकान में कैमरे लगे थे, लेकिन इस फुटेज में केवल कुछ ही दृश्‍य कैद हुए. चाकू के शुरुआती घाव के बाद शहजाद को दुकान से भागते देखा गया, जिसके बाद महतो ने तेजी से उसका पीछा किया. पुलिस ने अपनी जांच में आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं. 

घटना के तुरंत बाद मीट की दुकान का मालिक गुलजार गायब हो गया. 

 NDTV India – Latest