‘न खाना न पानी’: इंडिगो की मुंबई-दोहा फ्लाइट में देरी से यात्री परेशान, करवाया गया 5 घंटे इंतजार​

 इंडिगो की मुंबई-दोहा फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के अनुसार उन्हें करीब 5 घंटों तक विमान के अंदर ही बैठाया गया. एक यात्री ने एनडीटीवी को बताया, “हमें विमान से उतरने तक की अनुमति नहीं दी गई.”

मुंबई से कतर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में देरी होने से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घंटों का इंतजार करवाने के बाद यात्रियों को विमान से निकालकर इमीग्रेशन वेटिंग एरिया में बैठा दिया गया है. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें अब तक एयरलाइन द्वारा कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई और एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति भी नहीं मिल रही है. इस फ्लाइट के करीब 250 से 300 यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.

 NDTV India – Latest 

Related Post