पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट और स्टेकहोल्डर को यूनिवर्सिटी कैंपस में एंट्री के लिए अपना आइडेंटी कार्ड दिखाना होगा. यह फैसला पिछले दिनों छात्र की हुई हत्या के बाद लिया गया है, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और सख्त हो गया है.
पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार कल से यूनिवर्सिटी में आउटसाइडर की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी जाएगी. यह फैसला पंजाब यूनिवर्सिटी के रजिस्टरार की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत लिया गया है. अब से सभी स्टूडेंट और स्टेकहोल्डर को यूनिवर्सिटी कैंपस में एंट्री के लिए अपना आइडेंटी कार्ड दिखाना होगा. यह फैसला पिछले दिनों छात्र की हुई हत्या के बाद लिया गया है, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और सख्त हो गया है.
पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के साउथ कैंपस परिसर में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से किये गये हमले में घायल चार छात्रों में से एक छात्र की शनिवार को मौत हो गई थी. यह घटना शुक्रवार रात हरियाणवी गायक मासूम शर्मा की प्रस्तुति के दौरान हुई थी.
मृतक की पहचान ‘यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के छात्र आदित्य ठाकुर (22) के रूप में हुई है. इस बीच, छात्र की मौत के बाद पंजाब विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने छात्रों पर हमला करने के लिए कुछ बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद यह फैसला लिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Waqf Bill: ‘मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं’, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- यह जंग का ऐलान
लालू यादव AIIMS में एडमिट, 88/44 पहुंच गया था BP; डॉक्टर ने बताया अब कैसी है हालत?
ये बिल पहले से ही है तो असंवैधानिक कैसे: वक्फ को लेकर ओवैसी के सवाल पर किरेन रिजिजू का पलटवार