पंजाब सरकार ने स्कूल और शिक्षकों को ‘पंजाब सिख्या (शिक्षा) क्रांति’ अभियान से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अकाउंट बनाने का निर्देश दिया है, जिसके बाद अकाली दल ने सरकार की आलोचना की है.
पंजाब में सरकार की ओर से अध्यापकों के लि जारी एक नोटिफिकेशन पर विवाद हो गया है. सोमवार को ‘पंजाब सिख्या (शिक्षा) क्रांति’ अभियान की शुरुआत से पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं. इसमें
सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूलों के व्हाट्सएप डिस्प्ले पिक्चर्स के रूप में सीएम भगवंत मान की तस्वीर वाला ग्राफिक लगाने और सोशल मीडिया अकाउंट को पर्सनल या ऑफिशियल बनाने का निर्देश दिया है. हालांकि शिरोमणि अकाली दल ने इसका विरोध किया है. अकाली दल का आरोप है कि सरकार शिक्षकों को सोशल मीडिया कार्यकर्ता बनने के लिए मजबूर कर रही है.
पंजाब सरकार ने स्कूल और शिक्षकों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अकाउंट बनाने का निर्देश दिया है. इसके बाद इस अकाउंट पर आधिकारिक हैशटैग #PunjabSikhyaKranti का इस्तेमाल करते हुए कैंपेन से संबंधित फोटो और वीडियो सक्रिय रूप से पोस्ट करने होंगे. ये ट्रेंड जून तक जारी रहेगा.
विफलता से ध्यान भटकाने की कोशिश: अकाली दल
हालांकि इस सरकारी कवायद ने अकाली दल को नाराज कर दिया है. अकाली दल के महासचिव बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आप सरकार शिक्षकों को सरकार के लिए सोशल मीडिया कार्यकर्ता बनने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षकों को सोशल मीडिया अकाउंट खोलने और आप सरकार के बारे में पोस्ट साझा करने के लिए कहा गया है, जिससे सभी मोर्चों पर सरकार की विफलता से जनता का ध्यान हटाया जा सके.
?ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਜੀ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦਾ ਕੰਮ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਪੜਾਉਣਾ ਜਾਂ ਸਰਕਾਰ ਦਾ X (Twitter) ਦੇ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰਨਾ ਹੈ ❓️
?ਜੇਕਰ ਸਾਰਾ ਦਿਨ ਅਧਿਆਪਕ X ਤੇ ਹੀ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰਦੇ ਰਹੇ ਤਾਂ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਪੜਾਉਣਗੇ ਕਦੋਂ❓️
? ਦਿੱਲੀ ਦਾ ਫੇਲ੍ਹ ਮਾਡਲ ਪੰਜਾਬ ‘ਚ ਲਾਗੂ ਕਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦਾ ਬੇੜਾ ਗਰਕ ਨਾ ਕਰੋ❗️#PunjabSikhyaKranti… pic.twitter.com/0ceFzR1sN7— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) April 7, 2025
क्या है नोटिफिकेशन में?
पंजाब सरकार ने बीएनओ/प्रिंसिपल/हेडमास्टर/इंचार्ज को भेजे नोटिफिकेशन में आज से शुरू अभियान के तहत निम्न बिंदुओं पर ध्यान देने के लिए कहा है-
- जिन स्कूलों में उद्घाटन समारोह हो रहा है, वहां के प्रमुखों द्वारा समारोह में भाग लेने के लिए स्कूल के सोशल मीडिया हैंडल (एफबी, इंस्टा, एक्स) पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया जाना चाहिए.
- प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #पंजाबसिख्यक्रांति पोस्ट करते समय, इस हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
- उद्घाटन समारोह लाइव किया जाना चाहिए.
- कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों/शिक्षकों एवं अभिभावकों की बाइट अवश्य रिकॉर्ड की जाए.
- इंस्टा/एफबी रील्स बनाएं और पोस्ट करें.
- जिन स्कूलों में फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) नहीं है वे आज ही अकाउंट बना लें.
- जिन स्कूलों का उद्घाटन हो,वहां के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिदिन कम से कम 10 पोस्ट डाली जाएं और प्रत्येक पोस्ट में जारी ‘लोगो’ और हैशटैग (#पंजाबसिख्याक्रांति) का इस्तेमाल किया जाए.
- इस कार्य के लिए विद्यालय स्तर पर विशेषज्ञ शिक्षकों या पेशेवरों की सहायता से इस कार्य को सम्पन्न कराया जा सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
सपा नेता विनय शंकर तिवारी को ED ने किया गिरफ्तार, 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का है आरोप
प्रयागराज: मजार पर भगवा झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया
जन्नतुल बकी में बने पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी की कब्र, PM मोदी से मुस्लिम संगठनों ने की अपील