राजधानी पटना के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने पर उसकी आंखें निकाल ली गईं. उसके परिजनों के शिकायत करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी पटना के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने पर उसकी आंखें निकाल ली गईं. उसके परिजनों के शिकायत करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नालंदा में हुई हिंसा में फंटूस नाम के व्यक्ति को गोली लगी थी. उसको एनएमसीएच अस्पताल में 14 नवंबर को भर्ती किया गया था. उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 15 नवंबर की सुबह फंटूस को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बाद में फंटूस के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाया कि फंटूस की मृत्यु के बाद अस्पताल में उसकी आंखें निकाली ली गईं.
परिजनों ने आईसीयू में इलाज कर रहे डॉक्टरों पर आरोप लगाया है. इस मामले की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी. आलमपुर थाना प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत व्यक्ति के साथ छेड़छाड़ हुई है और आंख निकाली गई हैं.
डॉक्टर ने बताया है कि उसे व्यक्ति की आंखें चूहे ने निकाल लीं. फिलहाल थाना प्रभारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
नागा साधु अपने पास क्यों रखते हैं अस्त्र-शस्त्र, क्यों नहीं पहनते कपड़े, जानिए इसके पीछे का रहस्य
Success Story: झारखंड की बेटी ने किया कमाल,एक बार में NET JRF क्वालीफाई
हर-हर महादेव, हर-हर गंगे…नूपुर शर्मा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी