स्टार प्लस का अपना नया शो दीवानियत लॉन्च होने जा रहा है, जो फैंस को उत्साहित करने के साथ एंगेज भी करने वाला है. इस शो में विजयेंद्र कुमेरिया (देव), कृतिका सिंह यादव (मन्नत), और नवनीत मलिक (जीत) लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
स्टार प्लस का अपना नया शो दीवानियत लॉन्च होने जा रहा है, जो फैंस को उत्साहित करने के साथ एंगेज भी करने वाला है. इस शो में विजयेंद्र कुमेरिया (देव), कृतिका सिंह यादव (मन्नत), और नवनीत मलिक (जीत) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. शो के मेकर्स ने हाल ही में अपना पहला दिलचस्प प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें जीत, मन्नत और देव की कहानी दिखाई गई है, और कैसी एक अंजानी घटना उनकी जिंदगी बदल देती है. इस शो में खास बात यह है कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार आमिर खान की बहन एक्ट्रेस निखत खान भी दीवानियत की कास्ट का हिस्सा होंगी. उनकी मौजूदगी दर्शकों के लिए एक रोमांचक सरप्राइज लेकर आएगी, जो इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
निखत खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं, जिन्हें उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए सराहा जाता है. उन्होंने कई फिल्म्स और ऐड में काम किया है. इसमें शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान भी शामिल है. अब दीवानियत के साथ वह अपने करियर के एक नए फेज में एंटर कर रही हैं और उन्हें इस नए सफर पर ले जाते देखना रोमांचक होने वाला है.
NDTV India – Latest
More Stories
हे भगवान..37 साल बाद महाकुंभ में मिले 2 पुराने दोस्त, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो
देश खतरे में है, अराजकता हमारी अपनी उपज है : बांग्लादेश सेना प्रमुख ने दी चेतावनी
Hello Pooja…यशराज मुखाटे के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाई ऐसी खलबली, कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए ए.आर. रहमान