दरअसल दिलजीत दोसांझ का 26 अक्टूबर को दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उनका कॉन्सर्ट होने वाला है. उन्होंने इस कॉन्सर्ट को दिल-लुमिनाती टूर का नाम दिया है, जो इंडिया के कई हिस्सों में होने वाला है.
बीते दिनों सालों में कई फिल्में ऐसी रही हैं, जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. फिर चाहे पठान, गदर 2 हो या फिर जवान. इतना ही नहीं इस साल कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इन सभी फिल्मों को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और लाखों में टिकटें बिकी हैं. लेकिन पंजाबी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने सिर्फ 15 मिनट में पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.
दरअसल दिलजीत दोसांझ का 26 अक्टूबर को दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उनका कॉन्सर्ट होने वाला है. उन्होंने इस कॉन्सर्ट को दिल-लुमिनाती टूर का नाम दिया है, जो इंडिया के कई हिस्सों में होने वाला है. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि उनके दिल्ली वाले टूर के सिर्फ 15 मिनट के अंदर 1 लाख से ज्यादा टिकट बिकी हैं. मंगलवार को दोपहर 12 बजे दिल-लुमिनाती टूर की बुकिंग शुरू हुई और लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई और ‘अर्ली बर्ड’ टिकटें दो मिनट के अंदर बिक गईं.
कॉन्सर्ट के लिए सबसे सस्ता टिकट 1499 रुपये का था, जब टिकट विंडो दोपहर 12 बजे खुली. ये सिल्वर (बैठे हुए) क्षेत्र के लिए थे. वहीं गोल्ड (खड़े होकर) क्षेत्र के टिकट 3999 रुपये में बिक रहे थे. हालांकि, पोर्टल खुलने के कुछ ही मिनटों में यह सारे बिक गए. फिर दोपहर 12.10 बजे, सबसे सस्ती टिकट की कीमत उसी सिल्वर (सीटिंग) क्षेत्र के लिए 1999 रुपये हो गई. इसी तरह, गोल्ड एरिया के टिकट अब 4999 रुपये (फर्स्ट फेज) में बिक रहे थे, और बाद में (सेकेंड फेज) में भी यह बढ़कर 5999 रुपये हो गया.
अन्य श्रेणियों में फैन पिट 9999 रुपये (फर्स्ट फेज) और फैन पिट 12999 रुपये (सेकंड फेज) हैं. दोपहर 12.20 बजे, सिल्वर को छोड़कर सभी श्रेणियां बिक गईं, जिसकी वर्तमान कीमत 2499 रुपये है. हालांकि अभी तक यह बुकिंग सिर्फ चडीएफसी पिक्सेल क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए है. अन्य के लिए 12 सितंबर से बुकिंग होगी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिर्फ 15 मिनट में एक लाख टिकटें पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 जैसी फिल्मों की भी नहीं बिकी हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में सांसों का संघर्ष… हवा फिर हुई ‘जहरीली’, AQI 400 के पार
हिना खान ने बिग बॉस 18 में रिश्तों की खोली सच्चाई, इन दो कंटेस्टेंट की फ्रेंडशिप को बताया ‘मतलब की दोस्ती’
दिल्ली पुलिस सिपाही हत्याकांड केस : संगम विहार में हुई मुठभेड़ में मारा गया बदमाश रॉकी