January 13, 2025
पति को अंकल और उसकी गर्लफ्रेंड को आंटी कहती थी ये एक्ट्रेस, 16 की उम्र में बनी मां, बाद में पति ने संपत्ति से किया बेदखल

पति को अंकल और उसकी गर्लफ्रेंड को आंटी कहती थी ये एक्ट्रेस, 16 की उम्र में बनी मां, बाद में पति ने संपत्ति से किया बेदखल​

राजेश खन्ना ने जब डिंपल से शादी की तो अपनी बारात एक्स गर्लफ्रेंड अंजू के घर के आगे से निकाली. डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हुईं.

राजेश खन्ना ने जब डिंपल से शादी की तो अपनी बारात एक्स गर्लफ्रेंड अंजू के घर के आगे से निकाली. डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हुईं.

राजेश खन्ना न केवल अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं,बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. उनके लव अफेयर्स के किस्से उन दिनों खूब सुर्खियों में रहते थे. वह अंजू महेंद्रू के साथ लिव इन रिलेशन में थे, लेकिन डिंपल कपाड़िया से शादी कर के उन्होंने फैंस को चौका दिया. 80 के दशक में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू लववर्ड थे और लोगों को लगता था कि दोनों साथ रहेंगे. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया.

A post shared by Priya (@bollywoodtriviapc)

बता दें 29 दिसंबर, 1942 को राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर में जतिन खन्ना के रूप में हुआ था. उन्होंने 24 साल की उम्र में 1966 में हिंदी फिल्म आखिरी खत से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना को फिल्मों में ऑफर्स मिलने लगे.कई फ्लॉप और कुछ हिट फिल्मों के बाद उनकी सुपरहिट फिल्म 1971 में आई हाथी मेरे साथी थी. यह उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

वहीं अंजू महेंद्रू बतौर अभिनेत्री, मॉडल और फैशन डिजाइनर काम कर रही थीं. जब अंजू स्ट्रगल कर रही थी, तब राजेश खन्ना सुपरस्टार थे. दोनों की मुलाकात कैसे हुई, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन दोनों का प्रेम कहानी काफी मशहूर हुई. अपने रिश्ते के शुरुआती सालों में दोनों ने एक-दूसरे को अंदर से सपोर्ट किया. कहा जाता है कि अंजू एक डेडिकेटेड गर्लफ्रेंड थी और राजेश खन्ना के साथ वह 1966 से 1972 तक 7 लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं.
उनका रिश्ता 1971 के बाद बदल गईं, जब अंजू के वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ डेटिंग की अफवाहें उड़ीं.

इससे राजेश खन्ना को काफी गुस्सा आया.कहा जाता है कि राजेश खन्ना की अंजू से शादी का निर्णय इसके बाद बदल गया.अंजू की मां चाहती थी कि राजेश खन्ना जल्द ही उनकी बेटी से शादी कर लें, राजेश खन्ना भी यही चाहते थे. लेकिन अंजू के लगातार शादी से इंकार करने के कारण 1972 में राजेश ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. अपने एक इंटरव्यू में अंजू ने कबूल किया था कि राजेश खन्ना के अलग और लगातार बदलते विचारों ने उनके रिश्ते में बहुत खटास पैदा कर दी थी.

अंजू ने कहा था, “वह एक बहुत ही रूढ़िवादी आदमी है, फिर भी किसी न किसी तरह, हमेशा मॉडर्न लड़कियों की ओर आकर्षित होता है. भ्रम हमारे रिश्ते का एक हिस्सा था. मैं स्कर्ट पहनती तो वो झल्लाते, तुम साड़ी क्यों नहीं पहनती? अगर मैं साड़ी पहनती, तो वह कहते, तुम भारतीय नारी का लुक क्यों दिखा रही हो?’ स्टारडस्ट के साथ एक अन्य इंटरव्यू में अंजू ने कहा था कि 1969 से पहले राजेश की फ्लॉप फिल्मों ने उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बना दिया था जिसके कारण दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी. राजेश का साथ निभाना दिनोंदिन मुश्किल होता जा रहा था. वह मूडी, गुस्सैल, चिड़चिड़े स्वभाव के थे. हर समय वह बहुत तनाव में रहते थे. लगभग घबराए हुए.”

वहीं राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था, वह अंजू के समय के लिए कितनी भी कोशिश कर लें, वह हमेशा व्यस्त रहेंगी. अक्सर स्टूडियो में एक कठिन दिन के बाद, मैं घर लौटता और एक नोट पाता, जिसमें लिखा होता है कि वह किसी पार्टी में गई थी. कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने जब डिंपल से शादी की तो अपनी बारात एक्स गर्लफ्रेंड अंजू के घर के आगे से निकाली. डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हुईं.

बादमें स्टारडस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में अंजू ने पहली बार डिंपल कपाड़िया से हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि डिंपल ने तब राजेश खन्ना को ‘अंकल’ और उन्हें ‘आंटी’ कहा था, लेकिन बाद में उनका रवैया बदल गया. वह मासूम होने का दिखावा करती थी,लेकिन वह मुझ पर पीठ पीछे तंज करती थीं. ‘डिंपल कपाड़िया राजेश के करीब आ रही थीं और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी थी. तभी राजेश ने एक पार्टी रखी और अंजू को मेहमानों को इनवाइट करने के लिए कहा. अंजू ने डिंपल को छोड़कर सभी को इनवाइट किया. इससे राजेश को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने माफी मांगने के लिए डिंपल को पार्टी में बुलाया. इससे बाद डिंपल और अंजू के बीच अनबन हो गई. डिंपल ने उन्हें तंज कसते हुए पूछा कि क्या वो अंदर आ सकती हैं. अंजू ने कहा, ‘मैंने भी अपना आपा खो दिया और उनसे कहा ‘अगर आपको इनवाइट किया गया है तो जरूर, अगर नहीं तो प्लीज वापस जाएं.’इसके बाद वह राजेश की जिंदगी से अलग हो गईं और डिंपल ने उनसे शादी कर ली. उस समय डिंपल सिर्फ 15 साल की थीं. राजेश से आधी उम्र की.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.