December 26, 2024
पन्नू की महाकुंभ वाली धमकी और यूपी पुलिस की जल, थल और नभ वाली तैयारी, जानिए अमिताभ यश ने क्या कहा

पन्नू की महाकुंभ वाली धमकी और यूपी पुलिस की जल, थल और नभ वाली तैयारी, जानिए अमिताभ यश ने क्या कहा​

Pannu's Mahakumbh Threat: अमिताभ यश ने बताया कि किसी शरारती तत्व द्वारा की गई या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लगातार मॉक ड्रिल की जा रही है. श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के भी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

Pannu’s Mahakumbh Threat: अमिताभ यश ने बताया कि किसी शरारती तत्व द्वारा की गई या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लगातार मॉक ड्रिल की जा रही है. श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के भी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

Pannu’s Mahakumbh Threat: यूपी में अपने तीन खालिस्तानी आतंकियों की मौत से प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपवंत पन्नू बिलबिला रहा है. उसने वीडियो जारी कर महाकुंभ में इसका बदला लेने की धमकी दी है. अमेरिका से आतंकी पन्नू ने धमकी भरा एक वीडियो जारी किया है और सोमवार को यूपी पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों को निर्दोष बताते हुए इसका बदला महाकुंभ में लेने की बात कही है, हालांकि, पन्नू कई बार भारत को ऐसी गीदड़भभकी दे चुका है. मगर, मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है तो एजेंसियां उसकी धमकी के बाद और सतर्क हो गईं हैं.

क्या कहा अमिताभ यश ने?

पन्नू की धमकी के कुछ घंटे बाद ही यूपी के एडीजी ला एंड आर्डर अमिताभ यश महाकुंभ स्थल पहुंचे. अमिताभ यश ने घोड़े पर बैठकर महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत में अमिताभ यश ने कहा कि पुलिस हर तरह की धमकी की निगरानी कर रही है. यह कोशिश की जा रही है कि महाकुंभ पूरी तरह सुरक्षित के साथ ही दिव्य और भव्य रहे. सभी तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जल, थल और नभ तीनों ही जगह से निगरानी की जाएगी. भरोसा दिलाता हूं कि आस्था के इस आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में यूपी पुलिस अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगी. महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर हर तरह के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

कैसी होगी महाकुंभ की सुरक्षा?

अमिताभ यश ने आगे कहा कि किसी शरारती तत्व द्वारा की गई या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लगातार मॉक ड्रिल की जा रही है. श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के भी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. अभी तक जो व्यवस्थाएं सुरक्षा के मद्देनजर की गईं है, वह संतोषजनक है. पुलिसकर्मी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें, इसलिए सभी की ट्रेनिंग कराई जा रही है. पानी के अंदर से भी निगरानी कराई जाएगी. इसके साथ ही हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे फेस रिकॉग्निशन और हेड काउंट किए जाएंगे. यहां आने वाले हर व्यक्ति को जांचा परखा जाएगा. हर आयोजन पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. जो बचे हुए काम हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई है. घुड़सवार पुलिस के जरिए भी निगहबानी करने और क्राउड कंट्रोल करने का काम किया जाएगा. यूपी पुलिस के लिए महाकुंभ एक ऐसे अवसर की तरह है, जिसमें हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.