राजू की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अक्सर परिवहन विभाग के अधिकरी उसके पति के साथ मारपीट करते हैं. टावर पर चढ़े राजू की पत्नी ने एमडी परिवहन और परिवहन मंत्री को भी मौके पर बुलाए जाने की मांग की.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के पास एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जानकारी के मुताबिक राजू सैनी नाम का व्यक्ति यहां मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर के नीचे राजू की पत्नी और बेटा भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मारपीट करने के कारण राजू टावर पर चढ़ गया है.
राजू की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अक्सर परिवहन विभाग के अधिकरी उसके पति के साथ मारपीट करते हैं. टावर पर चढ़े राजीव की पत्नी ने एमडी परिवहन और परिवहन मंत्री को भी मौके पर बुलाए जाने की मांग की. टावर पर चढ़ा राजीव अलीगढ़ अतरौली में तैनात है. उसने जर्जर बस चलवाने का भी आरोप लगाया है.
राजीव ने एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में राजू ने परिवहन विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राजू ने लिखा है कि मुझे मारा-पीटा जाता है और मुझसे जबरन वसूली की जाती है. जबरन दोषी बनाया जाता है. इस पत्र की तस्वीर भी सामने आई है.
मौके पर राजू का बेटा भी मौजूद है और पुलिस भी पहुंच गई है. पुलिस ने रवि के बेटे से उसे फोन करने के लिए भी कहा और कहा कि उसे नीचे बुला लो. पुलिस ने कहा कि इसका हल निकाला जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
Chhath puja 2024: छठ मैया का है सूर्य देव से गहरा नाता, जानें क्यों छठ पूजा पर जल चढ़ाने का होता है विशेष महत्व
एक रिंग की वजह से राजेश खन्ना से नफरत करने लगा था ये स्टार, कभी नहीं की सुपरस्टार से बात
Shani Margi 2024: इस दिन से सीधी चाल चलेंगे शनि, इन राशियों को मिलेगा सुख चैन और धन का लाभ