November 10, 2024
'पवित्र कर्तव्य की अनदेखी की...' : ममता बनर्जी पर किरेन रिजिजू ने साधा निशाना

‘पवित्र कर्तव्य की अनदेखी की…’ : ममता बनर्जी पर किरेन रिजिजू ने साधा निशाना​

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर 2018 का एक पत्र शेयर किया है.

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर 2018 का एक पत्र शेयर किया है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने मंगलवार को सर्वसम्मति से बलात्कार रोधी विधेयक पारित कर दिया, जिसमें पीड़िता की मौत होने या उसके ‘कोमा’ जैसी स्थिति में जाने पर दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है. बीजेपी नेता और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने एक एक्स पोस्ट में ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर 2018 का एक पत्र शेयर करते हुए लिखा, “मुझे दुख है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बच्चों को त्वरित न्याय प्रदान करने के अपने सबसे पवित्र कर्तव्य की अनदेखी की. 2021 का यह पत्र इसे स्पष्ट रूप से दर्शाता है. 2018 में बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों से निपटने के लिए संसद द्वारा एक कड़ा कानून पारित किया गया था. राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए.”

‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) विधेयक 2024′ का उद्देश्य बलात्कार और यौन अपराधों से संबंधित नये प्रावधानों के जरिये महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मजबूत करना है.

बता दें कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद जारी व्यापक प्रदर्शनों के मद्देनजर, यह विधेयक पेश व पारित करने के लिए विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें:-
बंगाल के ‘अपराजिता’ विधेयक की राह में कौन सी अड़चनें, जानिए कानून की शक्ल लेना कितना मुश्किल

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.