Snake in Shoe: इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सांप देखते ही देखते जूते के अंदर छिप जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
King Cobra In Shoes: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो सांप का नाम सुनते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर सांप से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कई बार दिल दहला देने वाले होते हैं. सोचिए क्या हो जब आप कहीं जाने की जल्दबाजी में हो और तभी जूते पहनते समय उसके अंदर से फन फैलाकर अचानक एक जहरीला सांप बाहर निकल आए, तो यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. हाल ही में एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी चीखें निकल जाएंगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लंबा-चौड़ा सांप जूते के अंदर घुसता नजर आता है. यह वीडियो इतना डरावना है कि लोग अब जूते पहनने से पहले दस बार सोचेंगे और अच्छी तरह चेक करने के बाद ही जूते पहनेंगे.
ये भी पढ़ें:- पेड़ पर सीधे चढ़ाई कर रहे अजगर को देख भूल जाएंगे एनाकोंडा की लंबाई, दहशत से…
जूते में घुसा सांप, लोगों को मिली चेतावनी (jute se nikla cobra saanp video)
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @madhu_quen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सांप को मौका मिलता है, वह तेजी से जूते के अंदर घुस जाता है. इस क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “सावधान! जूते ध्यान से देख कर पहने.” वीडियो को देखकर कई लोगों की रीढ़ की हड्डी में सिहरन दौड़ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे खतरनाक बता रहा है, तो कोई इसे प्रकृति का चौंकाने वाला नजारा मान रहा है.
ये भी पढ़ें:-VIDEO: नहर में फंसे अजगर को खींच रहा था शख्स, पूंछ पकड़ते ही हो गया कांड
यहां देखें वीडियो
सावधान ?? जूते ध्यान से देख के पहने pic.twitter.com/4KbJEBiJwC
— @Madhu_queen (@madhu_quen) March 5, 2025
ये भी पढ़ें:- शिकार के चक्कर में नहर में फंसा शिकारी, देखें कैसे पानी के अंदर आखिरी सांस तक जूझता रहा अजगर
लोगों ने जताई हैरानी (Snake Inside Shoe)
वीडियो पर हजारों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट किया है, “अब तो जूते पहनने से पहले दस बार जांच करनी पड़ेगी.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “सोचिए, अगर किसी ने बिना देखे जूता पहन लिया तो क्या होगा.”
ये भी पढ़ें:- छत से लटकते अजगर ने उड़ाई नींद, देख शख्स का डर से कांप उठा कलेजा
कैसे बचें ऐसे खतरों से? (snake entered in shoe)
अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां सांपों का खतरा रहता है, तो कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. यह वीडियो लोगों के लिए एक चेतावनी बन गया है कि किसी भी चीज़ को लापरवाही से न लें, खासकर जब बात सुरक्षा की हो.
ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश
NDTV India – Latest
More Stories
कोलकाता की ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझाया, जानें किसने और क्यों किए एक साथ 3 मर्डर
नोएडा में खौफनाक हादसा, थार की टक्कर से डिवाइडर का ग्रील तक टूटी, कार के भी उड़े परखच्चे
जमीन से लेकर आसमान तक… संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर की और बढ़ाई गई सुरक्षा