January 8, 2025
पहले करती रही ना ना, फिर बिपाशा बसु के गाने पर वॉर्डन ने लगाए ऐसे ठुमके, होस्टल की लड़कियां भी रह गईं हैरान

पहले करती रही ना-ना, फिर बिपाशा बसु के गाने पर वॉर्डन ने लगाए ऐसे ठुमके, होस्टल की लड़कियां भी रह गईं हैरान​

एक होस्टल वॉर्डन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पहले डांस करने से इंकार करती रही. लेकिन जब छात्राएं उन्हें खींच कर डांस फ्लोर पर ले गईं तो फिर उन्होंने कुछ इस अंदाज में ठुमके लगाए कि स्टूडेंट्स भी उन्हें देखती रह गईं.

एक होस्टल वॉर्डन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पहले डांस करने से इंकार करती रही. लेकिन जब छात्राएं उन्हें खींच कर डांस फ्लोर पर ले गईं तो फिर उन्होंने कुछ इस अंदाज में ठुमके लगाए कि स्टूडेंट्स भी उन्हें देखती रह गईं.

खुल कर झूमने और पसंदीदा गाने पर डांस करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता. उम्र चाहे कम हो या ज्यादा हो, मनपसंद सॉन्ग सुनाई दे तो डांस करने में कोई बुराई भी तो नहीं है. और गाना अगर एनर्जेटिक म्यूजिक से लबरेज हो तो फिर रुकना वाकई मुश्किल ही होता है. एक होस्टल वॉर्डन का वायरल वीडियो इसी बात का सबूत है, जो पहले तो डांस करने से इंकार करती रही. लेकिन जब छात्राएं उन्हें खींच कर डांस फ्लोर पर ले ही गईं तो फिर उन्होंने कुछ इस अंदाज में ठुमके लगाए कि स्टूडेंट्स भी उन्हें देखती रह गईं.

पहले नखरे फिर डांस

होस्टल वॉर्डन का ये डांस सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर खासा हिट हो रहा है. ये वीडियो मुंबई के किसी होस्टल का बताया जा रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं बिपाशा बसु का सिजलिंग सॉन्ग बीड़ी जलई ले, जिगर से पिया गाना बज रहा है और हॉस्टल की लड़कियां खूब झूम झूम कर डांस कर रही हैं. जिस रूम में ये डांस चल रहा है, उसी रूम के गेट पर एक लेडी खड़ी है. जो होस्टल की वॉर्डन बताई जा रही है. पहले तो वो दूर से ही छात्राओं का डांस देखती रहती हैं. फिर अचानक एक छात्रा आकर उनका हाथ पकड़ती है और उन्हें डांस कर रही छात्राओं के सर्कल में ले जाती है. इसके बाद तो पहले डांस करने से बच रही होस्टल वॉर्डन भी जम कर डांस करने लगती हैं. जिसे देखकर छात्राएं भी हैरान होती हैं.

इस फिल्म का है सॉन्ग

आपके बता दें जिस गाने पर ये छात्राएं धमाल मचा रही हैं और हॉस्टल वॉर्डन ने खूब जम कर डांस किया है. ये गाना फिल्म ओमकारा का है. इस गाने में अदाएं दिखाईं हैं बिपाशा बसु ने. गाने में सुनाई दे रहीं आवाजें हैं सुनिधि चौहान और सुखविंदर सिंह की. साल 2006 में ओमकारा मूवी के साथ साथ मूवी का ये गाना भी खासा हिट हुआ था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.