Kolkata Suicide Case : मृतकों के एक रिलेटिव ने बताया कि रॉय का किसी अन्य रिलेटिव से किसी वित्तीय मामले को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया होगा. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.
दक्षिण कोलकाता के कस्बा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हल्टू स्थित अपने घर में मंगलवार को एक दंपत्ति और उनके बच्चे का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मृतकों की पहचान ऑटो चालक सोमनाथ रॉय (40) उनकी पत्नी सुमित्रा रॉय (35) और उनके ढाई वर्षीय बेटे रुद्रनील रॉय के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि दंपति ने बच्चे को फंदे पर लटकाने के बाद आत्महत्या की है.
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की विस्तृत जानकारी सामने आएगी. जांच अधिकारियों को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. हालांकि, पुलिस ने इस नोट के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. शुरुआती जांच के अनुसार, आर्थिक संकट के कारण दंपति ने यह कदम उठाया. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच अधिकारी सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.
मृतकों के एक रिलेटिव ने बताया कि रॉय का किसी अन्य रिलेटिव से किसी वित्तीय मामले को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया होगा. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.
बता दें कि हाल ही में, कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके में तंगरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए थे. मृतकों में दो महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल थी. बाद में पता चला कि उनकी हत्या उनके पतियों ने की थी, जो सगे भाई थे.
दोनों भाइयों ने अपने घर से दूर जाकर आत्महत्या करने का भी इरादा किया था. लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई क्योंकि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में भी, परिवार पर भारी कर्ज के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट ने उन्हें ऐसा कठोर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: परिसीमन से क्यों नाराज हैं दक्षिण के राज्य? जानिए किस बात का सता रहा है डर
जन विश्वास बिल 2.0 लाने जा रही सरकार, पीएम मोदी बोले- इंडस्ट्री में आएगा आत्मविश्वास, उद्योग जगत ने किया स्वागत
लखनऊ में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, चार लोग घायल