पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिद के बाहर धमाका, मौलाना हामिद उल हक हक्कानी की मौत
माना जाता है कि शुक्रवार की नमाज के दौरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के नौशहरा शहर के पास अखोरा खट्टक इलाके में दारुल उलूम हक्कानिया में हुए एक संदिग्ध आत्मघाती विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. प्रारंभिक विवरण के अनुसार, आत्मघाती हमलावर शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद के मुख्य हॉल में मौजूद था और नमाज खत्म होते ही उसने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.
अखोरा खट्टक के स्थानीय लोगों ने आईएएनएस से पुष्टि की कि अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए हैं. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि जब विस्फोट हुआ तब बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के अंदर थे.
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद ने पुष्टि की, “अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं. विस्फोट में वरिष्ठ धार्मिक नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.”
अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि अस्पताल में लाए गए अधिकांश घायलों की हालत गंभीर है.
NDTV India – Latest
More Stories
कितना होना चाहिए एक इंसान का औसत वजन, जानें अपनी उम्र के अनुसार परफेक्ट बॉडी वेट
India Q3 GDP Data FY25: देश के ग्रोथ की गड्डी ने पकड़ी 6.2 की रफ्तार, जानिए क्या-क्या पार
जब वेस्टर्न छोड़ सलवार कमीज पहनने को मजबूर हुईं प्रियंका, पिता ने घर के चारों ओर लगवाई लोहे की ग्रिल