पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में भारतीय सिनेमा का जलवा कायम है. जानें पहले नंबर किस एक्टर की फिल्म ने मारी बाजी.
पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में भारतीय सिनेमा का जलवा कायम है. नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में भारतीय फिल्मों का वर्चस्व है. हालांकि कई विदेशी फिल्में भी इसमें शामिल हैं, लेकिन टॉप 10 की इस लिस्ट में छह फिल्में भारतीय हैं. नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्म ‘देवा’ ने पहला स्थान हासिल किया है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. बेशक शाहिद कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई थी लेकिन नेटफ्लिक्स पाकिस्तान में इसको जरूर अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
नेटफ्लिक्स पाकिस्तान की टॉप 10 फिल्मों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मलयालम फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ है, जो एक एक्शन-थ्रिलर है. तीसरे नंबर पर तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’ ने कब्जा जमाया है, जो एक कॉमेडी-ड्रामा है. चौथे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ है, जिसमें राशा थडानी और अमन देवगन भी नजर आए हैं. यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. पांचवें नंबर पर ‘ओपेनहाइमर’ है.
नेटफ्लिक्स पाकिस्तान की टॉप 10 फिल्मों की इस लिस्ट में छठे नंबर पर दक्षिण कोरियाई मिस्ट्री थ्रिलर ‘रिवीलेशंस’ है, जबकि सातवें नंबर पर रोमांटिक ड्रामा ‘नादानियां’ ने जगह बनाई है. आठवें नंबर पर साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ और नौवें नंबर पर अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ‘द लाइफ लिस्ट’ है. दसवें नंबर पर यामी गौतम की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ ने अपनी मौजूदगी दर्ज की है. वैसे भी पाकिस्तान में हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता रही है और अब तो ओटीटी की दुनिया के जरिये भारतीय कंटेंट वहां और भी पसंद किया जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
फर्जी महिला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, बड़े-बड़े अधिकारियों को कर रही थी ब्लैकमेल, ऐसे आई गिरफ्त में
देश के कई इलाकों में चलेगी लू… 42 तक पहुंचेगा तापमान, भीषण गर्मी का लेकर IMD का अनुमान
कुछ बड़ा होने वाला है? अमेरिका ने इंडो-पैसिफिक में भेजे बी2 स्टील्थ बॉम्बर और 3 एयरक्राफ्ट कैरियर