Pakistan Attack: पाकिस्ता के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां एक यात्री यात्री वैन पर बंदूक से हमला किया गया है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में एक यात्री वैन पर बंदूक से हमला किया गया, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाया गया है. जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में हुए आंतकी हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली है. पाकिस्तान की सेना भी यह जानकारी नहीं दी है कि इसके पीछे कौन शामिल है. अधिकारियों ने कहा कि ये घटनाएं सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ी थीं, जिसने हाल के महीनों में दर्जनों लोगों की जान ले ली है.
एक वरिष्ठ अधिकारी जावेद उल्ला महसूद ने एएफपी को बताया कि कुर्रम जिले में शिया लोगों के दो अलग-अलग काफिलों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. पहाड़ी उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम में सुन्नी और शिया मुस्लिमों के बीच लड़ाई जारी है.
अक्टूबर में, जिले में एक सांप्रदायिक झड़प में तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम 16 लोग मारे गए थे.
टीएचक्यू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अलीजई ने कहा कि इलाज के लिए घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों और कुछ को पेशावर रेफर किया जा रहा है. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन मुताबिक केपी के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने रॉयटर्स को बताया कि मृतकों संख्या बढ़ने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “निर्दोष यात्रियों पर हमला करना एक कायरतापूर्ण और अमानवीय है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए. घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए.
इससे पहले पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया, जिससे 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए. सेना ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.
NDTV India – Latest
More Stories
आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर यूक्रेन सहमत, वाशिंगटन यात्रा पर जा सकते हैं जेलेंस्की
Mahashivratri Wishes: आज महाशिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्तों को भेजें ये शुभकामनाएं, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा
Mahashivratri 2025: भगवान शिव की इस आरती और मंत्र से करें पूजा संपन्न, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद