आतंकी अबू कताल सिंघी भारत और खासकर जम्मू-कश्मीर में हुए कई आतंकी हमले के पीछे का मास्टरमाइंड था. देश की सुरक्षा एजेंसियों की उसकी तलाश थी.
भारत में बीते कुछ समय में हुए आतंकी हमलों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल सिंघी के मारे जाने की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघी झेलम में हुई गोलीबारी में मारा गया है. आपको बता दें कि सिंघी को हाफिज सईद का करीबी बताया जाता है. NIA ने सिंघी को वांटेड घोषित किया हुआ था. देश की सुरक्षा एजेंसियों को सिंघी की तलाश थी. सिंघी की हत्या पाकिस्तान में की गई है. अबू कताल सिंघी हाफिज सईद का भतीजा था.
आपको बता दें कि बीते साल 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए हमले में भी सिंघी का बड़ा हाथ था.सिंघी उस हमले का मास्टरमाइंड था. ये हमला तीर्थयात्रियों से भरी बस पर उस समय हुआ था जब वो शिव-खेड़ी मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. इसके साथ ही कश्मीर में हुए कई अन्य हमलो में भी अबू कताल सिंघी मास्टरमाइंड रहा है.

राजौरी में जनवरी 2023 को क्या हुआ था
आपको बता दें कि जनवरी 2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकियों ने पांच निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी. इस मामले में बाद में एनआईए ने कार्रवाई करते हुए निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
निसार अहमद उर्फ हाजी निसार और मुश्ताक हुसैन नाम के दोनों आरोपियों को एनआईए ने गिरफ्तार किया गया था.गिरफ्तार आरोपियों को बाद में कोर्ट में पेश किया गया था. दोनों आरोपी पुलिस स्टेशन गुरसाई, मेंढर, जिला पुंछ में दर्ज एक अन्य मामले में सेंट्रल जेल, कोट भलवाल, जम्मू में बंद थे.
NDTV India – Latest
More Stories
Spicy Lemon Tea: दूध वाली चाय छोड़िए और पीजिए नींबू की मसालेदार चाय, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत की सौगात
Shitla Ashtami 2025 : शीतला अष्टमी में क्यों खाते हैं बासी खाना, यहां जानिए महत्व
22 साल की लड़की ने 18 करोड़ में बेची एक्टर को वर्जिनिटी, वजह कर देगी हैरान, अब जी रही ऐसी जिंदगी