पाकिस्तान में हुई गोलीबारी में आतंकी हाफिज सईद की मौत की खबर – सूत्र
पाकिस्तान के झेलम इलाके में गोलीबारी हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है… मारे जाने वालों में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद के भी शामिल होने की खबर है. हालांकि, हाफिज सईद की मौत की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मरने वाले में लश्कर का आतंकी अबु कताल शामिल है.
पाकिस्तान के झेलम में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें दो की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में एक अबु कताल बताया जा रहा है, जो LeT का आतंकी था. इसकी पहचान हाफ़िज़ सईद के भतीजे के तौर पर हुई है.
NDTV India – Latest
More Stories
बिहार : जहानाबाद में मटका फोड़ने के दौरान विवाद, ईंट लगने से पुलिसकर्मी घायल
जेल में बंद अमृतपाल के 7 सहयोगियों को असम जेल से पंजाब लाया जाएगा वापस, जानिए वजह
देखना चाहते हैं आखिर कैसे बना था दुनिया का 7वां अजूबा? AI ने दिखाई एक-एक ‘ईंट’ की कहानी