किसी फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या एक्टर के बच्चे फिल्मों में काम करते नजर आते हैं तो नेपोटिज्म के आरोप बहुत जल्दी लग जाते हैं. लेकिन हर स्टार किड को मौका बहुत आसानी से मिल जाता हो ऐसा जरूरी नहीं है.
किसी फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या एक्टर के बच्चे फिल्मों में काम करते नजर आते हैं तो नेपोटिज्म के आरोप बहुत जल्दी लग जाते हैं. लेकिन हर स्टार किड को मौका बहुत आसानी से मिल जाता हो ऐसा जरूरी नहीं है. नेपोटिज्म का इल्जाम लगा लेने से पहले किसी भी स्टार किड की फिल्म जर्नी के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है. हो सकता है वो भी फिल्मों में आने से पहले तगड़ा स्ट्रगल करके आए हों. हम आज आपको जिस स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं वो भी कुछ ऐसे ही स्ट्रगल से गुजर चुका है. जबकि उसके पिता फिल्मी दुनिया के जाने माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के अलावा खुद एक उम्दा हीरो भी रहे हैं. लेकिन उनके बेटे को फिल्म हासिल करने के लिए पब्लिक बस के धक्के भी खाने पड़े थे.
बस में किया सफर
हम जिस स्टार की आपसे बात कर रहे हैं वो हैं बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन. जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया था. लेकिन फिल्मी दुनिया में उनकी एंट्री बहुत आसान नहीं थी. जबकि वो राकेश रोशन जैसे फिल्म डायरेक्टर और एक्टर के बेटे थे. राकेश रोशन ने एनडीटीवी के साथ ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने ऋतिक रोशन को दो च्वाइस दी थीं. एक च्वाइस ये कि वो हायर स्टडीज के लिए बाहर जाएं या उन्हें असिस्ट करें. ऋतिक रोशन ने उन्हें असिस्ट करना चुना. राकेश रोशन ने बताया कि वो उन्हें प्रोडक्शन के काम में असिस्ट कर रहे थे. तब वो भी दूसरे क्रू मेंबर्स के साथ बस से ही आते थे और क्रू के साथ ही खाना भी खाते थे.
एक ही बार की रिक्वेस्ट
राकेश रोशन ने बताया कि खुद को निखारने की इस प्रोसेस में कभी ऋतिक रोशन ने उनसे कोई शिकायत नहीं की. लेकिन एक बार रिक्वेस्ट जरूर की थी. तब वो मूवी खेल की शूटिंग के लिए विदेशी लोकेशन पर थे. तब ऋतिक रोशन ने एक दिन आकर पूछा था कि क्या वो उनके रूम का बाथरूम यूज कर सकते हैं. क्योंकि उनके बाथरूम में गंदा पानी आ रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
तीन दिन में हुआ सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म का बुरा हाल तो मेकर्स ने कर डाली छोटी फिल्म, अब इतनी देर की रह गई कंगुवा
पेट फूलने पर गर्म पानी में मिलाकर पी लें इस एक चीज का रस, नहीं होगी गैस की दिक्कत
JEE Advanced 2025 एलिजिबिलिटी में फिर बदलाव, 3 अटेम्प्ट के निर्णय को वापस लिया, स्टूडेंट को मिलेंगे सिर्फ 2 अटेम्प्ट