यह गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई और आरोपी की पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है. अभिनेत्री मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार के घर में रहता है और ढिल्लों कभी-कभी खार के घर में भी रुकती थी.
कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक खार पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक खार पुलिस ने हिंदी फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के मुंबई खार स्थित आवास से लगभग 1 लाख रुपये कीमत की हीरे के नेकलेस, 35,000 हजार रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
यह गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई और आरोपी की पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है. अभिनेत्री मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार के घर में रहता है और ढिल्लों कभी-कभी खार के घर में भी रुकती थी. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर ही पर था.
इस दौरान, उसने सामान चुराने के लिए खुली अलमारी का फायदा उठाया. अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी की, आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की.
NDTV India – Latest
More Stories
पहली फीस से लेकर फिल्मों में कोर्ट ड्रामा तक…. डीवाई चंद्रचूड़ ने NDTV से शेयर किए अनुभव
सच कहूं तो लॉ मेरी पहली पसंद नहीं थी : NDTV से बोले डीवाई चंद्रचूड़
Delhi Elections: AAP-BJP या कांग्रेस… यमुना पार में किसकी चलेगी नैया? समझिए 20 सीटों का गुणा-गणित