चाइनीज लहसुन नेपाल के रास्ते चीन से लाकर पूर्णिया सहित सीमांचल के अलग-अलग जगहों पर खपाया जाता था.
पूर्णिया पुलिस ने एक गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद किया है. बरामद लहसुन का वजन करीब 4 टन के आसपास है. पकड़े गए चाइनीज लहसुन की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है. गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी स्थान स्थित व्यवसायी राजेश गुप्ता के गोदाम से लहसुन की इस खेप को बरामद किया है. पुलिस ने इस गोदाम से व्यापारी के बेटे को हिरासत में लिया है.
कब बैन हुआ चाइनीज लहसुन
फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है. अभी तक मिली जानकारी अनुसार, चाइनीज लहसुन नेपाल के रास्ते चीन से लाकर पूर्णिया सहित सीमांचल के अलग-अलग जगहों पर खपाया जाता था. स्वास्थ्य के लिहाज से नुकसानदेह होने की वजह से साल 2014 में ही भारत सरकार ने देश में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. चाइनीज लहसुन के सेवन से पेट-आंत में सूजन की समस्या पैदा होती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है. इसलिए इसे भारतीय बाजारों में प्रतिबंधित किया गया है.
चीन और भारतीय लहसुन में क्या अंतर
क्यों हानिकारक चाइनीज लहसुन
चाइनीज लहसुन को खाना हानिकारक माना जाता है, इसलिए इसे भारत में प्रतिबंधित किया गया. असल में सिंथेटिक पदार्थों के प्रयोग और केमिकल से भरा चीनी लहसुन सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि ये सामान्य लहसुन की तुलना में काफी सस्ता है, जिससे इंसान की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता. लेकिन इससे खतरा काफी ज्यादा है. इससे पहले भी चाइनीज लहसुन भारत में कहीं जगह पर जब्त किया जा चुका है.
NDTV India – Latest
More Stories
वो एक रुपये का नोट और मनमोहन सिंह, पढ़ें देश की आर्थिक स्थिति के कायाकल्प की पूरी कहानी
ITR Deadline: इनकम टैक्स फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी, जानें किन टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत
NDTV कुंभ की कुंजी: बिहार में रहते हैं और महाकुंभ आना हैं, तो कौन सा तरीका सबसे सुगम, जानें