December 28, 2024
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, यहां कर सकेंगे अंतिम दर्शन; जानें हर अपडेट

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, यहां कर सकेंगे अंतिम दर्शन; जानें हर अपडेट​

Manmohan Singh Cremation Today: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत अन्य वीवीआईपी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

Manmohan Singh Cremation Today: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत अन्य वीवीआईपी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

आज अंतिम संस्कार:देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. वह एम्स में भर्ती थे.उनका अंतिम संस्‍कार (Manmohan Singh Funeral) शनिवार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्‍ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ होगा. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन:आज सुबह 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जाएगा. यहां से सुबह 8:30 से 9:30 बजे के बीच कांग्रेस मुख्‍यालय में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. यहां पर आम जनता भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेगी. सुबह 9:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी.वीवीआईपी देगें श्रद्धांजलि:सुबह 11:15 से 11:27 के बीच केंद्रीय गृह सचिव, रक्षा सचिव, वायु सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख, थल सेना प्रमुख, सीडीएस और कैबिनेट सचिव पहुंचेंगे और पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे. सुबह 11:45 बजे उनका अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.दुनियाभर ने दी श्रद्धांजलि: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, रूस, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया है. सभी देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया. अफगानिस्तान, मालदीव, मॉरीशस और नेपाल के नेताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.यहां बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि ट्रस्ट का गठन किया जाना है और जगह आवंटित की जानी है.दुख में परिवार:डॉ. मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर अपने भाई के निधन से काफी दुखी हैं. वह इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि उनके भाई अब इस दुनिया में नहीं हैं. गोबिंद कौर अपने भाई को प्यार से ‘पापाजी’ कहती थीं.वह इतने दुख में हैं कि कुछ भी बोल तक नहीं पा रही हैं.गंगा घाट पर श्रद्धांजलि: काशी के घाट पर गंगा सेवा निधि परिवार ने 1001 दीप जलाकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा आरती में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान लोगों ने हाथों में डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीरें थीं. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.बराम ओबामा ने क्या कहा: डॉ. मनमोहन सिंह भारत के पहले और अभी तक के एकमात्र सिख समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री थे. देश के साथ दुनियाभर के नेता उनके कायल थे. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि जब डॉ मनमोहन सिंह जी बोलते थे, तो पूरी दुनिया सुनती थी. देश के लिए अलग-अलग भूमिकाओं में अपना पूरा जीवन अर्पित कर देने वाले मनमोहन सिंह जी की आखिरी विदाई बेहद सम्मानजनक एवं गरिमापूर्ण होनी चाहिए.वनवासी कल्याण आश्रम की श्रद्धांजलि:आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने एक महान अर्थशास्त्री खो दिया है. उन्होंने देश की आर्थिक प्रगति को गति दी. वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने एक बयान में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को आदिवासी समाज की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता के लिए भी याद किया जाएगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.