इस अजगर को देखकर यूजर्स भी सोशल मीडिया हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में एक बड़ा सा अजगर बिना किसी सहारे के सीधे खड़ा होकर चढ़ता नजर आ रहा है.
Huge size Snake python seen in forest: एनाकोंडा मूवी याद है आपको. इस मूवी में विशालकाय सांपों का डरावना संसार गढ़ा गया है. इस फिल्म को देखते हुए भले ही दहशत से दिल डरा रहता हो लेकिन ये इत्मिनान जरूर रहता है कि सारा डर सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही दिख रहा है. बड़े बड़े सांप वीएफएक्स से रचे गए हैं. ऐसा सच में नहीं होता. लेकिन एक वायरल वीडियो आपको आपकी सोच बदलने पर मजबूर कर देगा. क्योंकि, इस वीडियो में आपको ऐसा अजगर नजर आएगा जिसका ओर छोर ही नजर नहीं आता है. इस अजगर को देखकर यूजर्स भी सोशल मीडिया पर ही डरे हुए हैं. आप भी ये वीडियो देखने के बाद शायद डरे हुए ही नजर आएं.
जंगल में दिखा विशालकाय अजगर
अजगर ऐसा जीव है जिसका साइज वैसे ही काफी बड़ा होता है. इंस्टाग्राम पर तारिक पठान के अकाउंट से शेयर हुआ वीडियो देखकर आप शायद हैरान रह जाएं. क्योंकि ये अजगर साइज में बड़ा नहीं बहुत ही ज्यादा बड़ा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं अजकर पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. इस कोशिश में वो इतना ऊपर तक उठ गया है कि सीधा खड़ा हुआ नजर आता है. उसके बाद वो कुंडली मार कर ऊपर चढ़ता चला जाता है. लेकिन अजगर इतना बड़ा है कि उसका दूसरा सिरा आखिर तक नजर नहीं आता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए तारिक पठान ने लिखा है कि अदरी गांव में ये विशालकाय अजगर देखा गया.
कहां ये गांव?
इस विशालकाय अजगर को देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं. कुछ यूजर्स का सवाल ये है कि इतना बड़ा अजगर कहां से आया. कुछ लोग इस गांव के बारे में जानना चाहते हैं और पूछ रहे हैं कि ये गांव कहां है. एक यूजर ने ये सलाह भी दी है कि तुरंत एक्सपर्ट लोगों को बुलवाकर इस अजगर को पकड़ना चाहिए और घने जंगल में छोड़ देना चाहिए. ये अजगर लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
World Top 5: जिम्बाब्वे में मौत की सजा समाप्त, 60 कैदियों की सजा को जेल में बदला
सुनीता विलियम्स नए साल की शुरुआत पर देखेंगी 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त
न्यूजीलैंड से भारत तक … तस्वीरों में देखिए कहां-कैसा रहा नए साल का सेलिब्रेशन