बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक अगर किसी बेस्ट कोरियोग्राफर का जिक्र होता हैं, तो पहला नाम प्रभु देवा का आता हैं. जिन्होंने बड़े से बड़े सुपरस्टार को कोरियोग्राफ किया हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक अगर किसी बेस्ट कोरियोग्राफर का जिक्र होता हैं, तो पहला नाम प्रभु देवा का आता हैं. जिन्होंने बड़े से बड़े सुपरस्टार को कोरियोग्राफ किया हैं. इतना ही नहीं खुद की डांसिंग फिल्म भी वह बना चुके हैं. अब प्रभु देवा की विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा लगता है उनके बेटे पर आता जा रहा हैं. हाल ही में फेमस कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने अपने बेटे को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया, जिसे देखकर यूजर्स भी कहने लगे कि इनका डेब्यू कब होगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऋषि राघवेंद्र का वीडियो
प्रभु देवा ने एक डांस प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर अपने बेटे ऋषि राघवेंद्र को बुलाया और दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया. इतना ही नहीं बेटे ऋषि राघवेंद्र ने पापा के गाने पट्टी रैप पर धुंआधार परफॉर्मेंस दी. व्हाइट कलर की शर्ट पैंट और जैकेट में प्रभु देवा के बेटे बेहद ही स्टाइलिश लग रहा हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कभी जेब खर्च के लिए मिस इंडिया गर्लफ्रेंड से पैसे उधार लेता था ये एक्टर, आ चुका है 200 से ज्यादा फिल्मों में नजर
Sant Kabir ke Dohe: पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुवा, पंडित भया न कोइ… कबिर की ये कविताएं हर बच्चों को याद होनी चाहिए
क्या है Adult ADHD जिससे पीड़ित लोग नहीं कर पाते किसी भी काम पर फोकस, जानें लक्षण