प्रयागराज में बिजली का तार खींचते समय एक ब्रिज टॉवर गिर गया. इस हादसे में कुल पांच मजदूर घायल हो गए हैं.
संगम नगरी प्रयागराज से एक गंभीर हादसा सामने आया है, जिसमें बिजली का तार खींचते समय एक ब्रिज टॉवर गिर गया. इस हादसे में कुल पांच मजदूर घायल हो गए हैं. दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज के एस आर एन अस्पताल में चल रहा है.
यह घटना गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र में हुई. डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मशीन के जरिए ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था, तभी अचानक टावर गिर गया और मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. खंभे के बीच दबे मजदूरों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया. इस दौरान हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटनास्थल की भयावहता साफ नजर आ रही है. बता दें कि महाकुंभ स्थल से यह घटनास्थल करीब 15 किलोमीटर दूर है.
NDTV India – Latest
More Stories
पत्नी का घूंघट न करना क्रूरता नहीं, यह तलाक का आधार भी नहीं बन सकता : हाईकोर्ट
लखनऊ में 5 लोगों की हत्या केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला ‘राज’, सामने आई मौत की असली वजह
अस्पतालों में भीड़, शमशानों में जगह नहीं… क्या नए वायरस से चीन में स्टेट इमरजेंसी लगी?