बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे.
जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर लगातार चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को तड़के 4 बजे पुलिस अपने साथ ले गई. उन्होंने बताया, ‘प्रशांत किशोर समेत सभी लोग सो रहे थे, तभी कुछ पुलिसवाले आए और सबको जगया. प्रशांत किशोर को कहा गया, चलिए. आपको हमारे साथ चलना है.’ इससे पहले प्रशांत किशोर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इससे पहले रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर लाल पांडेय न बताया कि पीके का स्वास्थ्य ठीक है, अगर उन्होंने अनशन जारी रखा, तो हालत काफी बिगड़ सकती है.
जनसुराज पार्टी के सदस्यों का कहना है कि प्रशांत किशोर को प्रदर्शन स्थल से जरूर उठा लिया गया है, लेकिन उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. इधर, पटना पुलिस प्रशांत किशोर को हिरासत में लेकर पटना AIIMS पहुंची है, जहां उनका मेडिकल चेकअप होगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार में एक नया संगठन युवा सत्याग्रह समिति बनी है. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसमें सभी पार्टी और विचारधारा के छात्र हैं. बता दें कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था.
#WATCH | BPSC protest | Bihar: Patna Police detained Jan Suraaj chief Prashant Kishor who was sitting on an indefinite hunger strike at Gandhi Maidan pic.twitter.com/JQ7Fm7wAoR
— ANI (@ANI) January 6, 2025
इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. इसे लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
पटना के 22 केंद्रों पर दोबारा आयोजित बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
बिहार की राजधानी पटना के 22 केंद्रों पर शनिवार को दोबारा आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. बीपीएससी की गत 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा को अराजकता के बाद पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द कर दिया गया था. इसके बाद इस केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए फिर से पटना के 22 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया. दोबारा आयोजित यह परीक्षा दोपहर 12 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई और दोपहर दो बजे संपन्न हो गई. बीपीएससी ने 13 दिसंबर को कथित अनियमितताओं के बाद केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा को फिर से कराए जाने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें :-BPSC की प्री परीक्षा रद्द करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
NDTV India – Latest
More Stories
रात में अचानक हो दांत में दर्द, तो रसोई में रखी ये चीजें करेंगे Toothache को तुरंत दूर, जान लें दर्द से राहत दिलाने वाले बेहद जरूरी नुस्खे…
महिलाओं के लिए फायदेमंद है गोद कतीरा, यहां जानिए इसके गुण और फायदे
10 करोड़ का बजट 78 करोड़ रुपये की कमाई, गदर से पहले आई इस फिल्म ने जब तोड़ डाले थे सारे रिकॉर्ड