ओटीटी पर फिल्में रिलीज होती हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में आ जाती है और खूब वाहवाही भी बटोरती हैं. लेकिन फिल्म की असली कसौटी तो दर्शक होते हैं. अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर की फिल्म सिंघम अगेन को दर्शकों ने सिनेमाघरों में नकार दिया था.
ओटीटी (OTT) पर फिल्में रिलीज होती हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में आ जाती है और खूब वाहवाही भी बटोरती हैं. लेकिन फिल्म की असली कसौटी तो दर्शक होते हैं. अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर की फिल्म सिंघम अगेन को दर्शकों ने सिनेमाघरों में नकार दिया था. सिंघम अगेन (Singham Again) का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म की कमजोर कहानी, सितारों के बेमजा कैमियो और खराब डायरेक्शन की खूब आलोचना हुई थी. अब सिंघम अगेन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन यहां भी फैन्स ने फिल्म का ओड़ हाथ लिया है.
सिंघम अगेन को लेकर प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आए. लेकिन फैन्स फिल्म को लेकर अपनी खूब भड़ास निकाल रहे हैं. एक ने तो सिंघम अगेन से अच्छी आदिपुरुष फिल्म को बताया है. इसकी वजह सिंघम का रामायण कनेक्शन है. वहीं एक कमेंट में फिल्म को एक नंबर बोरिंग फिल्म का टाइटल दिया गया है. तो एक शख्स ने इस बॉलीवुड की थर्ड क्लास फिल्म बताया है.
सिंघम अगेन को लेकर प्राइम वीडियो की इस पोस्ट पर फैन्स काफी कुछ लिखा है. एक कमेंट में लिखा गया है कि यहां तक कि स्टारडम भी उन्हें पैसा नहीं दिलवा पाया. जनता अच्छे कंटेंट वाली फिल्में देखना चाहती हैं. वहीं एक ने लिखा है कि क्या कारनामा बनाया है. बता दें कि सिंघम अगेन दीवाली पर रिलीज हुई थी. इसके साथ भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई थी. लेकिम सिंघम अगेन को ना तो दर्शकों का प्यार मिला और ना ही आलोचकों की वाहवाही. लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 389 करोड़ रुपये कमाए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार, इतिहास के सबसे काले अध्याय की हकीकत बयां करेगी फिल्म
बिजली के सॉकेट में फंसा चूहा, शख्स ने इस तरह बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल
नेटफ्लिक्स ने कर डाली 2025 की सबसे बड़ी गलती, स्क्विड गेम 3 से जुड़ी है ये मिस्टेक