March 18, 2025
प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज करने से पहले निक जोनस ने इन्हें लगाया था मक्खन, देसी गर्ल की बहुत करीबी हैं ये

प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज करने से पहले निक जोनस ने इन्हें लगाया था मक्खन, देसी गर्ल की बहुत करीबी हैं ये​

निक जोनस ने अपने प्रपोज करने के अंदाज से सास मधु चोपड़ा को पहले ही इंप्रेस कर दिया था. आप भी सुनेंगे तो कहेंगे है तो बंदा जेंटलमैन.

निक जोनस ने अपने प्रपोज करने के अंदाज से सास मधु चोपड़ा को पहले ही इंप्रेस कर दिया था. आप भी सुनेंगे तो कहेंगे है तो बंदा जेंटलमैन.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने प्यारे बॉन्ड के लिए जाने जाते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं, जिससे उनका रोमांस किसी फेयरी टेल जैसा लगता है. हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू इंस्टाग्राम पर फिर से सामने आया. इसमें उन्होंने उस पल को याद किया जब निक ने प्रियंका को प्रपोज करने से पहले उनकी इजाजत मांगी थी.

फिल्मीज्ञान के साथ एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने कहा कि निक एक बार उन्हें लंच पर ले गए और उनसे पूछा कि वह अपनी बेटी के लिए किस तरह का लड़का चाहती हैं. उन्होंने कहा, “मैंने बोला ये बॉक्स टिक होने चाहिए. मेरा हाथ पकड़कर कहा (निक) ‘क्या मैं वह शख्स हो सकता हूं’. मैं आपसे वादा करती हूं कि एक भी आपका बॉक्स अनटिक नहीं होगा.”

इस पर अपने रिएक्शन के बारे में बात करते हुए मधु ने कहा, “मैं बहुत हैरान रह गई क्योंकि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. लेकिन मैं बहुत खुश थी क्योंकि वह बहुत बढ़िया इंसान है. कैसे बताऊं इसे डिस्क्राइब करना बहुत ही मुश्किल है. उस समय मैं निक को कम ही जानती थी तो एक इंप्रेशन आता है कि सॉलिड है. यह बंदा सॉलिड है और इसलिए हां मैं बहुत खुश थी.”

उसी इंटरव्यू में उन्होंने प्रियंका और निक के बीच उम्र के अंतर को भी खारिज कर दिया. इस बात पर जोर देते हुए कि यह इररेलेवेंट है. उन्होंने कहा कि वे दोनों अच्छे इंसान हैं जो एक-दूसरे की परवाह करते हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी उनके रिश्ते को उस नजरिए से नहीं देखा. उन्होंने यह भी कहा कि लोग जो चाहें कहेंगे, लेकिन वह उनके लिए खुश हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.