सुपरस्टार हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक कपल में से एक हैं, जिनकी शादीशुदा जिंदगी प्यार और मुश्किलों से भरी हुई थीं.
सुपरस्टार हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक कपल में से एक हैं, जिनकी शादीशुदा जिंदगी प्यार और मुश्किलों से भरी हुई थीं. हाल ही में हेमा मालिनी और उनकी सासूमां यानी धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर का दिल छू लेने वाला किस्सा सामने आया. जब सेट पर प्रेग्नेंट ड्रीम गर्ल से मिलने सासूमां पहुंच गई थीं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कपल की मैरिड लाइफ की प्रौब्लम यह थी की सुपरस्टार पहले से शादीशुदा थे. उनकी पत्नी प्रकाश कौर थी, जिनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं. जबकि सुपरस्टार को हेमा मालिनी से प्यार हो गया. वहीं शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया और दिलावर खान नाम लिया. जबकि हेमा मालिनी आईशा बी बन गईं.
कहा जाता है कि 1980 में कपल ने प्राइवेट निकाह सेरेमनी की. जबकि हेमा मालिनी के परिवार के लिए इयेंगर स्टाइल वेडिंग भी की. शादी इतनी प्राइवेट थी कि हेमा मालिनी के भाई और कुछ करीबी परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. राम कमल मुखर्जी की हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल ऑटोबायोग्राफी में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की फैमिली के साथ रिलेशनशिप पर अपना जिक्र किया. जबकि एक्ट्रेस ने अपने ससुरजी केवल किशन सिंह देओल के साथ अपनी बॉन्डिंग को भी याद किया.
हेमा ने धर्मेंद्र के पिता की गर्मजोशी और ह्यूमर को याद करते हुए बताया कि कैसे वह स्नेह के प्रतीक के रूप में उनके परिवार के सदस्यों के साथ पंजा लड़ाने की बात करते थे. उन्होंने याद किया, “हाथ मिलाने के बजाय, वह उनसे पंजा लड़ाने के लिए कहते थे और उन्हें हराने के बाद, वह मजाक में कहते थे, ‘तुम लोग घी-मक्खन-लस्सी खाओ, इडली और सांभर से ताकत नहीं आती.”
लेकिन ससुरजी से ज्यादा उनकी सासूमां ने हेमा मालिनी के दिल पर छाप छोड़ी. दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी ईशा के साथ वह प्रेग्नेंट थीं तो सतवंत कौर उनसे मिलने जूहू के डबिंग स्टूडियो में आई थीं. उन्होंने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं दी थी, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया. सतवंत कौर की गर्मजोशी और दयालुता साफ थी जब उन्होंने हेमा को गले लगाया और उन्हें आशीर्वाद देतेो हुए कहा, बेटा खुश रहो हमेशा.
NDTV India – Latest
More Stories
दिस इज कूल… : META के फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम खत्म करने के फैसले पर एलन मस्क
50 साल का था साथ, 15 जनवरी को टूटेगा रिश्ता; अब ये है देश की सबसे पुरानी पार्टी का नया पता
Explainer: कुदरती कहर या ‘ड्रैगन’ की करतूत… तिब्बत में भूकंप से 128 मौत का कौन जिम्मेदार?