लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पति और पिता को मारने के लिए किलर्स को सुपारी दी, लेकिन किलर्स ने गलती से एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी.
लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पति और पिता को मारने के लिए किलर्स को सुपारी दी, लेकिन किलर्स ने गलती से एक अन्य व्यक्ति कैब चालक की हत्या कर दी. हत्याकांड की जांच से पुलिस को इस खौफनाक साजिश का पता चला. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल एक देसी तमंचा, 14 जिंदा गोलियां, तीन सेलफोन और एक बाइक बरामद की गई है.
पुलिस ने क्या कुछ बताया
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रवीना त्यागी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने 30 दिसंबर को लखनऊ के मदेहगंज में एक शव बरामद किया. मृतक की पहचान मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई और मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने कहा, “हमारी निगरानी टीम, विशेष अभियान समूह और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम आफताब अहमद, यासिर और कृष्णकांत हैं.”
हत्या की साजिश रचने वाला कौन
अधिकारी ने कहा कि आफताब अहमद मुख्य आरोपी है जिसने हत्या की साजिश रची थी. “वह एक महिला के साथ रिलेशनशिप में है. उसने यासिर से संपर्क किया और कहा कि वह महिला के पति और पिता को मरवाना चाहता है. यासिर ने फिर कृष्णकांत को इस योजना में शामिल किया. वे 30 दिसंबर की रात को महिला के पिता इरफान की हत्या करने के लिए मदेहगंज पहुंचे. लेकिन गलती की वजह से उन्होंने मोहम्मद रिजवान की हत्या कर दी.”
NDTV India – Latest
More Stories
माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी नहीं यह एक्ट्रेस थी 90s की फीमेल सुपरस्टार, 2 साल में दी थी 21 सुपरहिट फिल्में, 19 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Rekhachithram BO Collection Day 4: गुमशुदगी का केस सुलझाने निकला जुआरी पुलिस अफसर, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बरसात
AISSEE 2025: सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, योग्यता और फीस डिटेल देखें