आम आदमी पार्टी ने आज अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. इस दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और अन्य नेता भी मौजूद रहे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना कैंपेन सॉन्ग आज लॉन्च कर दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने इस कैंपेन सॉन्ग को लॉन्च किया है. इस सॉन्ग का थीम ‘फिर लायेंगे केजरीवाल’ है. इस मौके पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “यह गाना हिट होगा. हमारा नारा था ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ और यह गाना भी यही संदेश देता है. यह गाना हर घर तक पहुंचेगा और लोग अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से जिताएंगे.”
दिल्ली: आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च#AAP | @arzoosai | @ashwinesingh pic.twitter.com/6eiOjq1xT8
— NDTV India (@ndtvindia) January 7, 2025
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम पूरी तरह तैयार हैं और हमें इस बार भी बड़े बहुमत का भरोसा है.” बता दें 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. ऐसे में सत्तारूढ़ आप की नजर हैट्रिक पर है. उसने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. बीजेपी पिछले दो विधानसभाओं में डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाई है.
आज होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.
चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जा सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में ये आखिरी चुनाव हो सकता है. वो 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
इससे पहले छह जनवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की थी. आयोग ने अपने बयान में बताया था कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं. इसके अलावा, इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत हुई खत्म, 2024 में Tata Punch बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
UPSC CDS 1 Final Merit List 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 जारी, 590 कैंडिडेट्स शॉर्टिलिस्ट