January 7, 2025
फेक तस्वीरें लगाई, खुद को अमेरिकी बताया, फिर 700 महिलाओं को लूट लिया; 23 साल का युवक गिरफ्तार

फेक तस्वीरें लगाई, खुद को अमेरिकी बताया, फिर 700 महिलाओं को लूट लिया; 23 साल का युवक गिरफ्तार​

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने ‘बम्बल’ पर 500 से अधिक महिलाओं और स्नैपचैट एवं व्हाट्सएप पर 200 अन्य महिलाओं के साथ बातचीत की.

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने ‘बम्बल’ पर 500 से अधिक महिलाओं और स्नैपचैट एवं व्हाट्सएप पर 200 अन्य महिलाओं के साथ बातचीत की.

विदेशी मॉडल की तस्वीरों का इस्तेमाल करके विभिन्न डेटिंग ऐप के जरिये 700 से अधिक महिलाओं के साथ ठगी करने के आरोपी 23 वर्षीय युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोपी ने खुद को अमेरिका में रहने वाला मॉडल बताकर डेटिंग ऐप पर महिलाओं से दोस्ती की और बाद में उनका भरोसा जीतकर उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो हासिल कर लिये. इसके बाद आरोपी ने तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी देकर कई महिलाओं से मोटी रकम वसूल की.

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पश्चिमी जिले के साइबर थाने ने तुषार बिष्ट को ‘बम्बल’ और ‘स्नैपचैट’ जैसे ऑनलाइन मंचों का दुरुपयोग कर महिलाओं को फंसाने, निजी तस्वीरें और वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने एक बयान में कहा, ‘‘खुद को अमेरिका में रहने वाला मॉडल बताकर आरोपी ने एक आभासी अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर और ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीरों का उपयोग करके फर्जी प्रोफाइल बनाई.”बयान में कहा गया कि बिष्ट ने विभिन्न ऑनलाइन डेटिंग मंचों पर 18 से 30 वर्ष की आयु की महिलाओं से जुड़ने के लिए फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल किया.बयान में कहा गया, ‘‘उसके निशाने पर मुख्य रूप से बम्बल, स्नैपचैट और व्हाट्सएप के उपयोगकर्ता थे.”

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बिष्ट ने बातचीत करके महिलाओं का विश्वास जीता और उन्हें निजी और अंतरंग तस्वीरें और वीडियो साझा करने के लिए राजी किया. उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब आरोपी ने सामग्री प्राप्त कर ली, तो उसने महिलाओं को धमकाना करना शुरू कर दिया, पीड़ितों द्वारा भुगतान न किए जाने पर संवेदनशील सामग्री को ऑनलाइन साझा करने की धमकी दी.”

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने ‘बम्बल’ पर 500 से अधिक महिलाओं और स्नैपचैट एवं व्हाट्सएप पर 200 अन्य महिलाओं के साथ बातचीत की.यह मामला पिछले साल 13 दिसंबर को तब प्रकाश में आया, जब दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

वीर ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर पैसे वसूले. उन्होंने कहा, ‘‘मामला तब और बिगड़ गया जब आरोपी ने उसे एक निजी वीडियो भेजा जिसे उसने साझा किया था और पैसे की मांग की. दबाव में आकर पीड़िता ने उसे कई बार पैसे दिये. हालांकि, लगातार पैसे की मांग के कारण उसे अपने परिवार को सूचित करना पड़ा और शिकायत दर्ज कराई गई.”

बयान में कहा गया है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एक विशेष टीम बनाई गई जिसने बिष्ट की पहचान अपराधी के रूप में की और उसे पूर्वी दिल्ली के शकरपुर से पकड़ा गया. बीबीए डिग्रीधारक बिष्ट पिछले तीन वर्षों से नोएडा स्थित एक निजी फर्म में काम कर रहा था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.