“ओज़ेम्पिक: वजन घटाने का शॉर्टकट या हेल्थ रिस्क?” नमामी अग्रवाल ने अपने कैप्शन में पूछा. दवा के बारे में बताते हुए वे कहती हैं, “ओज़ेम्पिक को मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज के मैनेजमेंट के लिए डिजाइन किया गया था.”
2023 में ओजेम्पिक नामक एक दवा हर जगह चर्चा में थी. यह दवा सेहत और तंदुरुस्ती की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने वाली दवा है. ओजेम्पिक शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करके टाइप 2 डायबिटीज को मैनेज करता है. इतना ही नहीं. यह दवा भूख को कम करने और पाचन की दर को धीमा करने में मदद करती है, जिससे यह वजन कम करने के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है. यह एक बार वीकली इंजेक्शन वाली दवा है जो पौष्टिक डाइट और व्यायाम के साथ लेने पर ही सबसे अच्छे परिणाम दे सकती है. लेकिन, क्या ओजेम्पिक वास्तव में उन लोगों के लिए अच्छा है जो अपने एक्स्ट्रा किलो कम करना चाहते हैं? हाल ही में, पोषण विशेषज्ञ नमामी अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बताया गया है कि ओजेम्पिक के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जरूरत क्यों है.य
यह भी पढ़ें:नीम के पत्तों को इस तरह लगाने से खिलेगा चेहरा, फेस पर नेचुरल ग्लो लाने का ये घरेल नुस्खा है कमाल
“ओज़ेम्पिक: वजन घटाने का शॉर्टकट या हेल्थ रिस्क?” नमामी अग्रवाल ने अपने कैप्शन में पूछा. दवा के बारे में विस्तार से बताते हुए वे कहती हैं, “ओज़ेम्पिक, जिसे मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज के मैनेजमेंट के लिए डिजाइन किया गया था. इस दवा ने वजन घटाने में सहायता के रूप में इसके ऑफ-लेबल उपयोग के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. हालांकि, इस प्रचार के पीछे गंभीर जोखिमों की बढ़ती लिस्ट छिपी हुई है, जिसमें अंधापन और एनएआईओडी (नॉन-आर्टेरिटिक इस्केमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी) शामिल है – एक ऐसी स्थिति जिसमें ऑप्टिक नर्व में ब्लड फ्लो बाधित होने के कारण अचानक आंखों की रोशनी कम होती है.”
ओजेम्पिक के उपयोग के नुकसान | Disadvantages of using Ozempic
रिपोर्ट्स ओजेम्पिक को अंधेपन और NAIOD से जोड़ती हैं, जिससे यह उन व्यक्तियों के लिए जोखिम भरा विकल्प बन जाता है जो अंतर्निहित कमजोरियों से अनजान हैं. ब्लड शुगर में अचानक गिरावट या ब्लड प्रेशर में बदलाव इन स्थितियों को ट्रिगर कर सकते हैं.
जबकि ओजेम्पिक भूख को दबाता है, दवा बंद करने के बाद अक्सर वजन फिर से बढ़ जाता है. यह दीर्घकालिक समाधान नहीं है.
यह भी पढ़ें:रोज शहद में लहसुन की कली डुबोकर खाने से क्या होता है? जान जाएंगे तो एक दिन भी बिना खाए रह नहीं पाएंगे आप
मतली और पाचन संबंधी समस्याओं के अलावा, नॉन-डायबिटिक यूजर्स के लिए इसकी सुरक्षा पर शोध की कमी है.
ओजेम्पिक जैसी दवाएं स्थायी आदतों को बदलने के लिए नहीं हैं. प्रोपर मेडिकल गाइडेंस के बिना उनका उपयोग करने से जीवन बदलने वाली जटिलताएं हो सकती हैं.
हेल्थ टिप: बैलेंस डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज और एक्सपर्ट की सलाह चुनें, न कि शॉर्टकट जो आपको सिर्फ वजन से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 2017 में पहली बार डायबिटीज के इलाज के लिए इंजेक्टेबल दवाओं को मंजूरी दी थी. बाद में FDA ने 2021 में मोटापे को कम करने के लिए ओजेम्पिक की हाई डोज वाली दवा को मंजूरी दी.
Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी