नितेश टॉक्स’ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने 30 दिसंबर 2024 को एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि नए साल के कारण उत्तराखंड की सड़कें ट्रैफिक के कारण जाम हो गईं. इस वीडियो को 15,089 लाइक मिले.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लंबा ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है. कई यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो नए साल के दौरान उत्तराखंड में भारी भीड़-भाड़ को दिखाता है. हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की काघन घाटी का पुराना फुटेज है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर फिर से वायरल किया जा रहा है.
नितेश टॉक्स’ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने 30 दिसंबर 2024 को एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि नए साल के कारण उत्तराखंड की सड़कें ट्रैफिक के कारण जाम हो गईं. इस वीडियो को 15,089 लाइक मिले.
वीडियो की पहचान
सबसे पहले, डेस्क ने वीडियो को इनविड टूल के जरिए खोजा और कुछ कीफ़्रेम्स की पहचान की. फिर, गूगल लेंस के माध्यम से इन कीफ़्रेम्स को चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप एक और सोशल मीडिया पोस्ट मिली, जिसमें यही वीडियो था, लेकिन उस पोस्ट में दावा किया गया था कि यह हिमाचल प्रदेश का है.
पाकिस्तानी स्रोतों से पुष्टि
आगे की खोज में 25 जुलाई 2021 को ‘पाकिस्तानी जर्नल’ द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया. एक लिंक मिला, जिसमें कहा गया था, ‘ईद के बाद पर्यटकों के उत्तरी क्षेत्रों की ओर जाने के कारण बालाकोट-नारन रोड पर स्थिति जाम हो गई थी.’
वीडियो के स्रोत की पहचान
डेस्क ने पाकिस्तान के मीडिया आउटलेट ‘ARY News’ द्वारा 26 जुलाई 2021 को अपलोड किए गए एक न्यूज बुलेटिन में समान वीडियो पाया. रिपोर्ट में बताया गया कि नारन में भारी ट्रैफिक जाम के कारण पर्यटक कघन घाटी की ओर फंसे हुए थे.
पाकिस्तानी समाचार रिपोर्ट
इसके बाद डेस्क को डेली टाइम्स के 26 जुलाई 2021 के अंक में एक लेख मिला, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे जाम की स्थिति का ही विवरण था. रिपोर्ट में यह कहा गया था कि ‘इस ईद-उल-अजहा पर खैबर पख्तूनख्वा के मनसेहरा जिले की काघन घाटी में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे सैकड़ों-हजारों वाहन ट्रैफिक जाम में फंसे हुए थे.”
दावा: सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर किया और दावा किया कि यह वीडियो नए साल के दौरान उत्तराखंड में ट्रैफिक जाम की स्थिति को दर्शाता है.
तथ्य: यह वीडियो 2021 का है और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के काघन घाटी का है.
निष्कर्ष: पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, न कि भारत का
NDTV India – Latest
More Stories
कनाडा में भारतीयों का दबदबा: अनीता और चहल पीएम पद के लिए उम्मीदवार, मेहरा को मिली अहम जिम्मेदारी
6 फुट के कपिल देव के बराबर दिख रहे थे सलमान खान, पुरानी तस्वीर वायरल हुई तो भाईजान की हाइट पर छिड़ी बहस
प्रशांत किशोर के खिलाफ एक और FIR दर्ज, पटना सिविल कोर्ट में हंगामे का आरोप