इस बच्चे ने समय में माधूरी, मनीषा और जूही के साथ हिट फिल्में दी. अब भी यह फिल्मों में एक्टिव है. इसकी वाइफ अपने समय में टॉप मॉडल रह चुकी है और बेटा बड़ा होकर एक्शन हीरो बन चुका है. इसकी बेटी भी खूब सुर्खियों में रहती है.
फोटो में मम्मी के साथ दिख रहा यह बच्चा बॉलीवुड का सुपरस्टार है. 80-90 के दशक में इस बच्चे ने बॉलीवुड पर राज किया. उस दौर की लगभग सभी बड़ी हीरोइनों का यह फिल्मों में हीरो बना. इसने एक से बढ़ कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. इसमें अपने समय में माधुरी, मनीषा और जूही के साथ हिट फिल्में दी. अब भी यह फिल्मों में एक्टिव है. इसकी वाइफ अपने समय में टॉप मॉडल रह चुकी है और बेटा बड़ा होकर एक्शन हीरो बन चुका है. इसकी बेटी भी खूब सुर्खियों में रहती है.
आप में से कईयों ने इस फोटो को पहचान लिया होगा और जो लोग अब तक नहीं पहचान पाए, उन्हें बता दें कि यह एक्टर जैकी श्रॉफ के बचपन की फोटो है. जैकी ने 1983 में फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था. और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट थी. तकरीब 3 दशक तक उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया और आज भी वह काफी एक्टिव हैं और दमदार रोल में नजर आते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें जग्गू दादा नाम दिया गया.
बता दें कि जैकी असली नाम जय किशन श्रॉफ है. उनका बचपन एक चॉल में गुजरा. जय ने जब फिल्मों में डेब्यू किया, तब बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले सुभाष घई ने उन्हें जैकी नाम दिया. फिल्मों में सफल होने के बाद भी काफी समय तक वह चॉल में ही रहे. अब उनका बेटा बड़ा हो चुका है और सिनेमा का बड़ा स्टार है. उनके बेटे टाइगर ने एक्शन हीरो के तौर पर सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है.
NDTV India – Latest