April 3, 2025
बस में लिपस्टिक नेलपॉलिश बेचता था ये एक्टर, जया बच्चन के एक कॉल ने बदल दी लाइफ और बना डाला हीरो

बस में लिपस्टिक-नेलपॉलिश बेचता था ये एक्टर, जया बच्चन के एक कॉल ने बदल दी लाइफ और बना डाला हीरो​

डांस का पेशन उसे सिनेमा तक ले आया. और, टैलेंट अगर सही राह पर निकल जाए तो पारखी की नजरों से कैसे बच सकता है. उस एक्टर के हुनर पर जया बच्चन की नजर पड़ी और उसके बाद लाइफ बदल गई.

डांस का पेशन उसे सिनेमा तक ले आया. और, टैलेंट अगर सही राह पर निकल जाए तो पारखी की नजरों से कैसे बच सकता है. उस एक्टर के हुनर पर जया बच्चन की नजर पड़ी और उसके बाद लाइफ बदल गई.

हिंदी सिनेमा में आपको ऐसे बहुत से एक्टर्स मिल जाएंगे जिन्होंने अपना सफर फर्श से शुरू किया और अर्श तक पहुंच गए. हम जिस एक्टर के बारे में आपको आज बताने जा रहे हैं, उसका नसीब भी कुछ ऐसा ही रहा है. जो पहले अपनी प्रॉपर्टी को हारा और छोटे से घर में रहने को मजबूर हुआ. पेट भरने के लिए बसों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश तक बेची. लेकिन डांस का पेशन उसे सिनेमा तक ले आया. और, टैलेंट अगर सही राह पर निकल जाए तो पारखी की नजरों से कैसे बच सकता है. उस एक्टर के हुनर पर जया बच्चन की नजर पड़ी और उसके बाद लाइफ बदल गई.

ये है वो एक्टर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो एक्टर है अरशद वारसी. अरशद वारसी के पिता अहमद अली खान एक पोयट और सिंगर थे. अरशद जब 18 साल के थे तब ही उनके पिता का बोन कैंसर की वजह से निधन हो गया. मां भी किडनी फेलियर की वजह से चल पड़ी. अरशद और उनके भाई के इतने बुरे दिन आए कि वो अपनी प्रॉपर्टी तक नहीं बचा सके. ग्रैंट रोड पर अपनी दो बिल्डिंग वो लीगल प्रॉब्लम्स की वजह से हार गए. जुहू का बंगला भी उन्हें छोड़ना पड़ा. ये सब छोड़ कर अरशद अपने भाई के साथ छोटे से घर में शिफ्ट हो गए. पेट पालने के लिए वो बसों में कभी लिपस्टिक तो कभी नेल पॉलिश बेचने लगे.

जया बच्चन के कॉल से बदली लाइफ
अरशद वारसी को डांस का बेहद शौक था. उन्होंने अकबर सामी का डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया. इस डांस ग्रुप में वो कोरियोग्राफर की तरह काम करने लगे थे. इसके अलावा उन्होंने अलीक पदमसी औऱ भरत डोभलकर के साथ भी काम किया. इस बीच उन्हें जॉय ऑगस्टीन की मूवी का ऑफर मिला था. पर तब तक उन्होंने एक्टिंग करने का मूड नहीं बनाया था. इस बीच उन्हें जया बच्चन ने बुलाया और तेरे मेरे सपने फिल्म ऑफर की. उसके बाद अरशद वापसी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला कर लिया. और, उनकी लाइफ बदल गई.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.