April 6, 2025

बहू ने बुजुर्ग सास को पीटा… बाल पकड़कर घसीटा, वायरल है ग्‍वालियर का यह वीडियो​

विशाल बत्रा ने मारपीट की इस घटना के बाद कहा कि मुझे डर है कि मेरठ की घटना की तरह मेरी पत्नी मुझे और मेरी बूढ़ी मां को मार सकती है.

विशाल बत्रा ने मारपीट की इस घटना के बाद कहा कि मुझे डर है कि मेरठ की घटना की तरह मेरी पत्नी मुझे और मेरी बूढ़ी मां को मार सकती है.

मध्य प्रदेश में एक महिला द्वारा अपनी सास की पिटाई करने का वीडियो वायरल है. अब महिला के पति को अपनी और अपनी मां की जान का खतरा सता रहा है. ग्वालियर के इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को उसकी बहू बालों से पकड़कर घसीटकर ले जाती दिख रही है. बुजुर्ग महिला अपने बेटे को ससुराल वालों से बचाने की कोशिश कर रही थी.

कार स्पेयर की दुकान चलाने वाले विशाल बत्रा और उनकी 70 वर्षीय मां सरला बत्रा ने पुलिस में शिकायत की है. विशाल बत्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि ससुराल वालों ने घर में घुसकर उन पर हमला किया. उन्होंने दावा किया कि यह एक छोटी सी बात थी. बाद में बत्रा ने बताया कि उनकी पत्नी उनकी मां को वृद्धाश्रम भेजने पर जोर दे रही थी, जिसके लिए उन्‍होंने मना कर दिया था.

विशाल बत्रा के साथ की गई मारपीट

बुजुर्ग महिला सरला बत्रा ने दावा किया कि उनकी बहू ने एक अप्रैल की दोपहर को अपने पिता सुरेंद्र कोहली को फोन किया, जिसके बाद वह अपने बेटे नानक कोहली और कुछ अन्य लोगों के साथ आदर्श कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचे. सीसीटीवी वीडियो में विशाल बत्रा अपने घर के अंदर दिखाई दे रहे हैं, तभी उनके ससुर घर में घुस आए और उन्हें अचानक थप्पड़ मारने लगे. उन्होंने भी उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन कुछ अन्य लोग अंदर घुस आए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया.

बहू नीलिका ने सास सरला बत्रा को जमकर पीटा

पहली मंजिल पर मौजूद नीलिका नीचे आई और अपनी सास को घसीटकर ले गई, जो अपने बेटे को बचाने की कोशिश करती दिख रही थीं. वीडियो में नीलिका बुजुर्ग महिला के बालों को पकड़ते, घसीटते और उनके हाथों पर मुक्‍के मारते नजर आती हैं.

इस दौरान उनका नाबालिग बेटा भी हमले के दौरान मौजूद था, जो साफ तौर पर इस घटना से काफी डरा हुआ था.

एक अन्य वीडियो में विशाल बत्रा पर सड़क पर हमला किया जा रहा है. सरला बत्रा की अब एक आंख सूज गई है. उन्‍होंने कहा कि बेटे को ससुराल वालों ने बाहर खींच लिया और हमला जारी रहा. फिर पड़ोसियों ने हस्तक्षेप किया और मामला पुलिस स्टेशन में चला गया.

कोई महिला को कैसे पीट सकता है?: सरला बत्रा

सरला बत्रा ने बाद में एनडीटीवी को बताया, “मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती. उन्होंने गुंडे बुलाए, उसके पिता और भाई ने हमें पीटा. कोई महिला को कैसे पीट सकता है? अब वे हमें मारने की धमकी दे रहे हैं. हम डरे हुए हैं और अपने घर से दूर रह रहे हैं.”

विशाल बत्रा ने आरोप लगाया कि उनके बहनोई ने उन्हें पुलिस स्टेशन में धमकी दी कि वह उन्हें और उनकी मां को मार देंगे. बत्रा ने कहा कि ससुराल वालों ने उनके घर पर भी कब्ज़ा कर लिया है और उसे बंद कर दिया है, जिससे वे बाहर फंसे हुए हैं. मकान की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनके और उनकी मां के खिलाफ झूठे आरोप लगाने की धमकी भी दी है.

मेरठ की घटना की तरह पत्‍नी कर सकती है हत्‍या: बत्रा

उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, “मुझे डर है कि मेरठ की घटना की तरह मेरी पत्नी मुझे और मेरी बूढ़ी मां को मार सकती है.”

उन्होंने मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड की ओर इशारा किया, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में छिपा दिया.

नीलिका और उसके पिता ने अभी तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. विशाल बत्रा ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने शुरू में मदद करने में आनाकानी की, लेकिन बाद में एफआईआर दर्ज कर ली. शुक्रवार को वे पुलिस अधीक्षक के कार्यालय गए, जिसके बाद डीएसपी ने उन्‍हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.