अगरतला स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया.
अगरतला स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया. भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा करीब चार बजे बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय पहुंचे. हालांकि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं आम हैं. बावजूद इसके भारत ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है. बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. साथ ही सरकार में मौजूद लोगों का तो यहां तक कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं.
सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संगठन (बीएसएस) ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त शाम चार बजे विदेश मंत्रालय में दाखिल हुए. बीएसएस ने कहा कि कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था.
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से बढ़ा तनाव
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत आ गई थीं, जिसके बाद से ही दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव चल रहा है. जो पिछले सप्ताह हिंदू संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के साथ ही यह तनाव और बढ़ गया है.
बांग्लादेश में आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किए जाने और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में हजारों लोगों ने त्रिपुरा स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के आसपास एक विशाल रैली निकाली थी.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया खेदजनक
अगरतला स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के परिसर में कथित तौर पर 50 से अधिक प्रदर्शनकारी दाखिल हो गए, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए.
प्रदर्शनकारियों कथित तौर पर घुस गए और कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना को बहुत खेदजनक बताया है.
NDTV India – Latest
More Stories
पेशवा राज से फडणवीस का कनेक्शन, जानिए देवेंद्र कैसे बने मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र के किंग
चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में शामिल हुआ नेपाल, नई दिल्ली को ओली ने फिर दी टेंशन
दिल्ली नेब सराय मर्डर: गर्दन पर चाकू मार बेटे ने माता-पिता को मार डाला, बहन को भी नहीं छोड़ा