बांग्लादेश में एक और हिंदू मंदिर में आग लगा दी गई. आग में मंदिर के अंदर रखा हुआ सामान भी जलकर खाक हो गया.
बांग्लादेश में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच इस्कॉन सेंटर में आग लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक इस्कॉन सेंटर में लक्ष्मी नारायण के विग्रह भी जल गए. मंदिर में रखा हुआ बाकी सामान भी जल गया. साथ ही मंदिर पर हमला भी किया गया. आग में नमहट्टा का इस्कॉन सेंटर जलकर खाक हो गया. बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो (Attacks against Hindus) रहे हैं और कई हिंदू मंदिरों को कट्टरपंथियों निशाना बना जा रहा है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा चिंता का सबब
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के शासन के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासतौर पर हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा (Bangladesh Violence) की घटनाओं का भारत में विरोध बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े रहे चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ा है. कट्टरपंथियों के हिंदू समुदाय पर हमले बढ़े हैं. जिस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (United Nations Peace Mission) तैनात करने की गुजारिश की थी.
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भी बवाल
सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की ‘देशद्रोह’ के आरोप में 25 नवंबर को ढाका में गिरफ्तारी हुई थी. यह गिरफ्तारी 31 अक्टूबर को एक स्थानीय राजनेता की शिकायत के बाद हुई, जिसमें चिन्मय दास और अन्य पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद से बांग्लादेश में हालात फिर से असमान्य दिखाई दिए.
NDTV India – Latest
More Stories
World Top 5: दुबई लगातार दूसरे साल ग्लोबल पावर सिटी इंडेक्स में दुनिया के टॉप 10 शहरों में
बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कराने के लिए दलालों का रेट कार्ड! मुंबई में क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा
किसान नेता डल्लेवाल को चक्कर आया, उल्टी हुई; बोल भी नहीं पा रहे: एसकेएम